/newsnation/media/media_files/2024/12/09/pauZZqPWR19kW6sobSC1.jpg)
RBI New Governor: संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, शक्तिकांत दास की लेंगे जगह, 3 साल का होगा कार्यकाल
RBI New Governor: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नए गवर्नर राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा होंगे. वे शक्तिकांत दांस की जगह लेंगे. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा. भारत ने आज यानी सोमवार (9 दिसंबर) को राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया गवर्नर नियुक्त किया है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने संजय मल्होत्रा को 12 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाले 3 साल के कार्यकाल के लिए RBI का अगला गवर्नर नियुक्त किया है.
जरूर पढ़ें: India Bangladesh: घुटने पर आएगा बांग्लादेश! भारत ने बनाया प्लान 365, भूचाल लाएगा PM Modi का ये मास्टरस्ट्रोक
Appointments Committee of the Cabinet has appointed Revenue Secretary Sanjay Malhotra as the next Governor of the Reserve Bank of India for a three-year term from 11.12.2024 pic.twitter.com/4UfunEGEuH
— ANI (@ANI) December 9, 2024
कौन हैं संजय मल्होत्रा (Who is Sanjay Malhotra)
- संजय मल्होत्रा आईआईटी-कानपुर से पढ़े हुए हैं. उनके पास अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री भी है.
- आरबीआई गवर्नर बनने के ऐलान से पहले संजय मल्होत्रा राजस्व सचिव के रूप में कार्यरत थे और राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
- वे आरईसी के चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भी रह चुके हैं. हाल ही में उन्होंने अधिक टैक्स कलेक्शन होने में बड़ी भूमिका निभाई है.
जरूर पढ़ें: Air India: भारत आएगा विमानों का जखीरा, AIR INDIA ने अचानक से ऑर्डर किए इतने एयरक्राफ्ट, मार्केट में हड़कंप!
- उनको भारतीय टैक्स सिस्टम का अच्छा जानकर माना जाता है. वे जीएसटी काउंसिंल के पदेन सचिव हैं और जब GST पर राज्यों की अपेक्षाओं की बात आती है, तो वे मुश्किल फैसले लेने से चूकते नहीं हैं.
- संजय मल्होत्रा को पब्लिक फाइनेंस, एनर्जी रिफोर्म और इकॉनोमिक एडमिनिस्ट्रेशन में अच्छी पकड़ है. डिपार्टमेंट ऑफ रिवेन्यू का नेतृत्व का उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई है.
जरूर पढ़ें: सावधान! अगर Ration Card पर ऐसे ले रहे हैं राशन, तो जरूर पढ़ें ये खबर, खड़े-खड़े हो गई फजीहत
11 दिसंबर को ग्रहण करेंगे पदभार
संजय मल्होत्रा वर्तमान आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह पदभार ग्रहण करेंगे. संजय मल्होत्रा को बैंकिंग मामलों का अच्छा जानकार भी बताया जाता है. वे डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज् में सेक्रेटरी के पद भी काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए. साथ ही उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ पावर में एडिशनल सेक्रेटरी के रूप में भी काम किया है, उन्होंने 3 लाख करोड़ के पावर डिस्ट्रीब्यूशन रिफॉर्म को लागू किया.
जरूर पढ़ें: दुश्मन के खात्मे की 100% गारंटी! भारतीय सेना ले आई ऐसे 22 सबसे आधुनिक हथियार, एक से बढ़कर एक है पावरफुल