New India Co-operative Bank Ban: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद इस बैंक से पैसे निकालना और जमा करना मुश्किल हो गया है. दरअसल, केंद्राय बैंक ने मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर कई प्रकार के प्रतिबंध लगाए हैं. जिसके बाद इस बैंक से खाताधारक पैसा जमा कर सकते हैं और ना ही अपना पैसा निकाल सकते हैं.
रिजर्व बैंक के इस प्रतिबंध के बाद ग्राहक परेशान हैं. क्योंकि इस बैंक के सभी प्रकार के ट्रांजैक्शन रोक दिए गए हैं. इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने इस बैंक को नए लोन देने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. बता दें कि न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर रिजर्व बैंक की ओर से लगाए गए सभी प्रतिबंध गुरुवार को ही लागू कर दिए गए. इसके बाद से इस बैंक का कारोबार बंद हो गया है. जो अगले 6 महीने तक लागू रहेगा.
बैंक के बाहर लगी खाताधारकों की लाइन
न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध की घोषणा के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को बैंक के बाहर खाताधारकों की भारी भीड़ देखने को मिली. आरबीआई के प्रतिबंध के बाद खाताधारक परेशान हैं और अपना पैसा निकालना चाहते हैं. इस दौरान तमाम खाताधारक मुंबई के अंधेरी स्थित विजयनगर शाखा के बाहर जुटे. दरअसल, खाताधारकों को इस बात की चिंता सता रही है कि उनका पैसा कैसे और कब वापस मिलेगा.
कुछ लोगों का कहना है कि बैंक उनके सवालों का जवाब ही नहीं दे रहा है. इसके साथ ही बैंक की ग्राहक सहायता सेवाएं और ऐप भी काम नहीं कर रहा है. बताया जा रहा है कि बैंक पहुंचे ज्यादातार ग्राहकों में वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं. बैंक पहुंचे ग्राहकों को बैंक अधिकारियों ने कूपन दिए हैं. उनका कहना है कि इस कूपन से ग्राहक अपने लॉकर तक पहुंच सकते हैं.
RBI ने क्यों लगाया बैंक पर प्रतिबंध
भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि, बैंक की मौजूदा कैश स्थिति को देखते हुए ये निर्देश दिया गया है कि वह जमाकर्ता के बचत बैंक या चालू खातों या किसी अन्य प्रकार के खाते से किसी भी राशि की निकासी की अनुमति न दे. आरबीआई का कहना है कि 13 फरवरी 2025 को कारोबार बंद होने से, बैंक बिना पूर्व स्वीकृति के, कोई भी लोन और अग्रिम प्रदान या नवीनीकृत नहीं करेगा.
इसके साथ ही बैंक कोई भी निवेश भी नहीं कर सकेगा. आरबीआई के निर्देश के मुताबिक, बैंक नई जमा राशियां स्वीकार करने सहित कोई भी पैदा नहीं निकालेगा. हालांकि, बैंक कर्मचारियों के वेतन, किराए और बिजली के बिल जैसी कुछ जरुरी कामों से जुड़े खर्चे कर सकता है.