RBI Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.25 फीसदी की कटौती कर दी. इसके बाद रेपो रेट 6 प्रतिशत पर आ गई. रेपो रेट में कटौती के बाद बैंक से लोन लेने वालों को इसका लाभ मिलेगा. क्योंकि रेपो रेट कम होने से बैंक अपने ग्राहकों को सस्ते दर पर लोन देंगे. जिससे आपकी ईएमआई का बोझ कम होगा. तो चलिए जानते हैं आखिर रेपो रेट होता क्या है और इसके बढ़ने या घटने से आम आदमी पर इसका क्या असर होगा?