/newsnation/media/media_files/uHSp7dTZtJXg3CKgOBKN.jpg)
Ratan Tata: उद्योगपति, परोपकारी और टाटा संस के चैयरमैन रतन टाटा को सोमवार तड़के अस्पताल ले जाया गया. सोमवार तड़के उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिस वजह से उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में भर्ती कराया गया है.
यह खबर भी पढ़ें-साल भर में बर्बाद हुआ GAZA: हमास के हमले का खामियाजा भुगत रहा फलस्तीन, गाजा में 42000 तो इस्राइल में 1200 लोगों की मौत
रतन टाटा का बल्ड प्रेशर काफी कम हो गया था, जिस वजह से उन्हें आईसीयू में ले जाया गया. हार्ट स्पेश्लिस्ट डॉय शारुख अस्पी गोलवाला उनकी हालत पर नजर रखे रहे हैं.
यह खबर भी पढ़ें- हमास-हिजबुल्ला चीफ सहित साल भर में इस्राइल ने इतने कमांडरों को किया ढेर, सूची देखकर रह जाएंगे हैरान
रतन टाटा की तबीयत सुधरी
हालांकि, अब रतन टाटा स्वस्थ्य हैं, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- मैं ठीक हूं. मेरे बारे में सोचने के लिए धन्यवाद.
Thank you for thinking of me 🤍 pic.twitter.com/MICi6zVH99
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) October 7, 2024
यह खबर भी पढ़ें- Pakistan: कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास धमाका, तीन विदेशी नागरिकों की मौत, 17 घायल