/newsnation/media/media_files/2025/04/05/helheNv306U62bx77ML2.jpg)
उद्घाटन पहले नए पंबन रेलवे पुल का दृश्य(ani)
भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल यानि नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी रामनवमी के मौके पर रविवार को करने वाले हैं. इस दौरान रोडब्रिज से एक ट्रेन और एक जहाज को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. वे पुल के संचालन की देखरेख करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन के बाद रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन करने वाले हैं. आपको बता दें कि पंबन पुल का गहरा सांस्कृतिक महत्व रहा है. आंकड़ों के अनुसार, 550 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 2.08 किमी लंबे पुल का निर्माण किया गया. ये रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ेगा.
#WATCH | Rameswaram, Tamil Nadu | Visuals from the new Pamban Railway Bridge, connecting Rameswaram Island with the mainland, which Prime Minister Narendra Modi will inaugurate on April 6, on the occasion of Ram Navami pic.twitter.com/hCQEhovFqt
— ANI (@ANI) April 5, 2025
पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
इसमें 99 स्पैन और 72.5 मीटर का वर्टिकल लिफ्ट स्पैन रखा गया है. यह 17 मीटर की ऊंचाई तक उठ सकता है. इससे जहाजों के साथ ट्रेनों का निर्बाध संचालन होगा. स्टेनलेस स्टील, हाई लेवल के पेंट्स का इस ब्रिज में उपयोग किया गया है. इसे भविष्य की मांगों को लेकर तैयार किया गया है. पीएम कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि दोपहर करीब डेढ़ बजे पीएम नरेंद्र मोदी राज्य में 8300 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की कई रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं. वे इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस दौरान यहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करने वाले हैं.
परियोजनाओं का मिलेगा लाभ
इस दौरान परियोजनाओं में एनएच-40 के 28 किलोमीटर लंबे वालाजापेट-रानीपेट खंड को चार लेन का बनाने के लिए शिलान्यास होगा. इसके साथ एनएच-332 के 29 किलोमीटर लंबे विलुप्पुरम-पुडुचेरी खंड को चार लेन का बनाने का काम, एनएच-32 के 57 किलोमीटर लंबे पूंडियांकुप्पम-सत्तनाथपुरम खंड और एनएच-36 के 48 किलोमीटर लंबे चोलापुरम-तंजावुर खंड को देश को समर्पित किया जाएगा.
ये राजमार्ग कई तीर्थस्थलों और पर्यटन स्थलों को जोड़ते हैं. इसके साथ मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, बंदरगाहों तक तेजी से पहुंच को बनाने के साथ स्थानीय किसानों को कृषि उत्पादों को नजदीकी बाजारों तक पहुंचाने और स्थानीय चमड़ा और लघु उद्योगों की आर्थिक गतिविधि मिलेगा.