कोलकाता: पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में रामनवमी जुलूस पर हमला, BJP सांसद ने इसे पूर्व नियोजित हिंसा बताया

भाजपा सांसद सुकांता मजूमदार ने X पर दावा किया रामनवमी का जुलूस जैसे ही लौटा, कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में हिंदू भक्तों पर बड़ा हमला किया गया। इस दौरान वाहनों पर पत्थर बरसाए गए

author-image
Mohit Saxena
New Update
ramnavami rally

ramnavami rally (social media)

पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ.सुकांता मजूमदार ने देर रात को यह दावा किया कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में रामनवमी जुलूस पर हमला किया. उन्होंने राज्य की ममता   सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखा हमला किया. इसके साथ ही इस हमले को पूर्व-नियोजित और टारगेटेड  हिंसा बताया.

Advertisment

वाहनों पर पत्थर बरसाए

भाजपा सांसद सुकांता मजूमदार ने X पर लिखा कि रामनमी का जुलूस जैसे ही लौटा, कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में हिंदू भक्तों पर बर्बर हमला किया गया. उन्होंने बताया कि भगवा झंडा ले जाने की वजह से वाहनों पर पत्थर बरसाए गए. इससे गाड़ियों के विंडशील्ड टूट गए. घटनास्थल पर अराजकता फैल गई. ये लक्षित हिंसा थी.

सुकांता मजूमदार ने पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हिंसा हुई तब पुलिस कहां थी? उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का पुलिसबल पूरी तरह से पंगु नजर आई. यहां पर निर्दोष हिंदुओं की रक्षा को लेकर एक भी   कदम नहीं उठाया गया.उन्होंने बताया कि ये एक कायरतापूर्ण निष्क्रियता एक बात साबित करती है कि रामनवमी  के दौरान एकजुट बंगाली हिंदुओं की दहाड़ ने सिस्टम को हिलाकर रख दिया. भाजपा सांसद ने कहा कि ममता  की लाड़ली 'शांति वाहिनी' शांतिपूर्ण नहीं है, वे घबराए और डरे हुए हैं.

कोलकाता से वादा करते है

भाजपा सांसद ने X पर एक पोस्ट मे कोलकाता पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि यह तो बस शुरुआत है. हम कोलकाता से वादा करते है कि अगले साल इससे भी बड़ा, जोरदार और शक्तिशाली रामनवमी जुलूस पार्क सर्कस से होकर गुजरेगा. इसके साथ ही कहा कि वही पुलिसवाले जो आज चुप रहे, वे हम पर फूल बरसाएंगे. 

किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई

इस दौरान कोलकाता पुलिस का कहना है कि पार्क सर्कस में हुई कथित घटना के संदर्भ में यह स्पष्ट किया जाता है कि किसी भी जुलूस को लेकर किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई. इसके साथ इलाके में ऐसी कोई गतिविधि नहीं हुई थी. गाड़ी को नुकसान पहुंचाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया. ​​जांच को लेकर मामला दर्ज दर्ज किया गया. लोगों को ऐसी सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अफवाह पर​ बिल्कुल ध्यान न दें.

Ramnavmi kolkata
      
Advertisment