Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का पर्व इस बार शनिवार, 9 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है और देशभर की सरकारें इसे महिलाओं के लिए खास बनाने में जुटी हैं. कई राज्यों में महिलाओं के लिए सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है. कुछ राज्यों में ये सुविधा एक दिन की है, तो कुछ में दो या तीन दिन तक मुफ्त सेवा मिलेगी। आइए जानें किस राज्य में महिलाएं कब और कैसे मुफ्त में सफर कर सकेंग.
उत्तर प्रदेश में तीन दिन मुफ्त यात्रा का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि महिलाएं 8 अगस्त सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक यूपी रोडवेज और नगर बस सेवा की बसों में बिल्कुल मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जाएगी ताकि त्योहार पर किसी को दिक्कत न हो.
हरियाणा में दो दिन की फ्री बस सेवा
हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में महिलाएं और उनके 15 साल तक के बच्चे 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से 9 अगस्त रात 12 बजे तक बिना टिकट यात्रा कर सकेंगे. यह सुविधा राज्य के भीतर, साथ ही दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली बसों में भी लागू होगी.
राजस्थान में दो दिन लगातार मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की है कि 9 और 10 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाएं मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी. पहले यह सुविधा केवल रक्षाबंधन के दिन ही मिलती थी, लेकिन इस बार दो दिन तक इसका विस्तार किया गया है.
चंडीगढ़ में ट्राइसिटी में सभी बसों में मुफ्त यात्रा
सीटीयू और सीसीबीएसएस द्वारा चलाई जा रही स्थानीय एसी और नॉन-एसी बसों में चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला की महिलाएं मुफ्त में सफर कर सकेंगी. हालांकि, ट्राइसिटी के बाहर जाने वाली लंबी दूरी की बसों में यह छूट लागू नहीं होगी.
उत्तराखंड में हर साल की तरह इस बार भी फ्री सेवा
उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में महिलाएं और छोटे बच्चे हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे.
इन राज्यों में भी मुफ्त बस सेवा
इसके अलावा कर्नाटक, पंजाब और दिल्ली में भी पहले से फ्री बस यात्रा है. इन तीनों राज्यों में महिलाओं के लिए पहले से ही सरकारी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा लागू है. इसलिए रक्षाबंधन पर किसी अलग घोषणा की जरूरत नहीं पड़ी.
मध्य प्रदेश में फ्री बस यात्रा और आर्थिक तोहफा
भोपाल और इंदौर में महिलाएं रक्षाबंधन पर मुफ्त बस सेवा का लाभ उठा सकेंगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त के रूप में महिलाओं के खातों में 1500 रुपये ट्रांसफर किए हैं, जिसमें 1250 रुपये की नियमित किस्त और 250 रुपये का रक्षाबंधन शगुन शामिल है. साथ ही 43.90 करोड़ रुपये की राशि गैस सिलेंडर सहायता के रूप में भी दी गई है.
यह भी पढ़ें - UP: रक्षाबंधन पर बहनों को मिलेगी दोहरी खुशी, योगी सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें - रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश में महिलाओं ने बसों में की मुफ्त यात्रा, मुख्यमंत्री योगी का जताया आभार