Operation Sindoor: ‘भारत अब सहन नहीं करता बल्कि सीधा हमला करता है’, INS विक्रांत पर बोले राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को INS विक्रांत पर दिखाई दिए. इस दौरान, राजनाथ सिंह ने कहा कि आप लोगों की मजबूत कार्रवाई ने बता दिया कि भारत अब सीधे जवाब देता है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को INS विक्रांत पर दिखाई दिए. इस दौरान, राजनाथ सिंह ने कहा कि आप लोगों की मजबूत कार्रवाई ने बता दिया कि भारत अब सीधे जवाब देता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Rajnath Singh on INS Vikrant Said India Only attacks

Rajnath Singh on INS Vikrant

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की तीनों सेनाओं ने अपना दमखम दिखाया. इंडियन एयरफोर्स ने जहां पाकिस्तान को घेरा हुआ था तो वहीं इंडियन नेवी ने समुद्र में अपनी पकड़ जमा ली थी. ऑपरेशन सिंदूर वैसे तो 10 मई को खत्म हो गया था लेकिन एयरफोर्स चीफ और डिफेंस मिनिस्टर ने कई बार कहा है कि ऑपेरशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. 

INS पर दिखे रक्षा मंत्री

Advertisment

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दौरान युद्धपोत आईएनएस विक्रांत पर दिखाई दिए. वे इस फोटो में नौसेना अधिकारी और जवान के साथ दिखाई दिए. इस दौरान, राजनाथ सिंह ने कहा कि समुद्र में तैनात हमारे वेस्टर्न फ्लीट शिप ने आतंकवादी हमले के अंदर ही वेस्टर्न और ईस्टर्न कोस्ट पर सरफेस टू सरफेस के साथ-साथ सरफेस टू एयर मिसइलों और टॉरपीडो की सफल फायरिंग की. रक्षा मंत्री ने कहा कि लॉन्ग रेंज प्रिसिजन स्ट्राइक ने दुश्मन के खिलाफ हमारी रैडिनेस को दिखाया. दुश्मन इस वजह से डिफेंसिव पोज में आ गया. 

मुझे गर्व हो रहा है

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि आईएनएस विक्रांत पर अपने जाबांज नेवी जवानों के बीच आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. मैं भारत की समुद्री शक्ति के गौरव आईएनएस विक्रांत पर खड़ा हूं. खुशी के साथ-साथ मेरे अंदर विश्वास और गर्व का भाव आ रहा है. मुझे विश्वास है कि जब तक राष्ट्र की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा आपके हाथों में है, तब तक कोई भी भारत को तिरछी निगाहों से नहीं देख सकता है. मैं यहां आज सिर्फ रक्षा मंत्री के रूप में नहीं आया हूं. मैं एक भारतीय के रूप में यहां हूं. आपके समर्पण को मैं नमन करता हूं. आपके शौर्य को सराहने और आपके परिश्रम को सलाम करता हूं. 

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए मैं आप सबको ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई देता हूं. हमारी सेना की कार्रवाई ने न सिर्फ आतंकियों को बल्कि उनके सरपरस्तों को भी साफ संदेश दे दिया. सबको पता चल गया है कि भारत अब सहन नहीं करता है. वह सबको सीधा जवाब देता है. 

पूरी दुनिया से गुहार लगाने लगा पाकिस्तान

उन्होंने कहा कि हमने कुछ ही समय में पाकिस्तान के आतंकी अड्डों और उसके इरादों को ध्वस्त कर दिया. हमारा हमला इतना तगड़ा था कि पाकिस्तान को पूरी दुनिया से युद्ध रोकने के लिए गुहार लगाना पड़ गया. उन्होंने अंत में साफ कर दिया कि हमने अपनी शर्तों पर मिलिट्री एक्शन को रोका है. 

rajnath-singh
Advertisment