Rajiv Gandhi Death Anniversary: पापा की पुण्यपतिथि पर इमोशनल हुए राहुल गांधी, पीएम मोदी ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 34वीं पुण्यतिथि है. राजीव गांधी को इस मौके पर पीएम मोदी और राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने क्या कहा, आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Rajiv Gandhi 34th Death Anniversary today PM Modi Rahul Gandhi pay Tributes

PM Modi Rahul Gandhi pay Tributes

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 34वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उन्हें याद किया. राहुल गांधी ने एक इमोशनल पोेस्ट किया.

Advertisment

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर इस बारे में पोस्ट किया. उन्होंने एक्स पर किए गए पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. 

राहुल गांधी ने किया इमोशनल पोस्ट

इसके अलावा, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी एक्स पर एक इमोशनल पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि पापा आपकी यादें हर कदम में मेरा मार्गदर्शन करती हैं.  आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है. मैं इन्हें पूरा करके ही रहूंगा. 

पूर्ण बहुमत वाली अंतिम कांग्रेसी सरकार चलाई 

राजीव गांधी 1984 से लेकर 1989 तक देश के प्रधानंंत्री रहे थे. राजीव गांधी के नेतृत्व में बनी सरकार ही कांग्रेस की अंतिम बहुमत वाली सरकार थी. आज के ही दिन साल 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में चुनाव प्रचार के दौरान उनकी हत्या हो गई थी. श्रीलंका स्थित लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) ने उनकी हत्या की थी.

 

 

      
Advertisment