Raja Raghuvanshi Murder Mystery
इंदौर पुलिस ने मेघालय पुलिस की टीम के साथ मिलकर विशाल के घर से वह कपड़े बरामद किए और उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. जिससे यह साफ हो सके कि उन पर खून के धब्बे या छींटे हैं
इंदौर के नवविवाहित दंपति राजा और सोनम रघुवंशी की कहानी इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. 11 मई 2025 को विवाह के बंधन में बंधे इस जोड़े का हनीमून एक खौफनाक मोड़ पर जाकर खत्म हुआ. जब सोनम ने अपने ही पति राजा की हत्या की साजिश रचकर उसे मेघालय में मौत के घाट उतरवा दिया. यह मामला इतना चौंकाने वाला है कि आम लोग ही नहीं बल्कि पुलिस अधिकारी भी साजिश की गहराई और क्रूरता को देखकर दंग हैं. इस हत्याकांड में सोनम अकेली नहीं थी बल्कि उसके साथ उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा और चार सुपारी किलर भी शामिल थे. बताया गया है कि सोनम और राज पहले से एक दूसरे को जानते थे और राज सोनम के पिता की फर्नीचर दुकान में अकाउंटेंट का काम करता था.
12वीं पास राज ने इस साजिश में मास्टरमाइंड की भूमिका निभाई, उसने खुद मेघालय ना जाकर इंदौर में रहना सही समझा ताकि किसी को उस पर शक ना हो. सोनम ने राजा को हनीमून के लिए मेघालय ले जाकर पहले से तय प्लान के अनुसार तीन सुपारी किलर्स से उसकी हत्या करवाई. 23 मई को वह नोंगियाट गांव के एक होम स्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटे बाद लापता हो गए थे और 2 जून को राजा का शव एक सुनसान इलाके में मिला. पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता तब मिली जब यूपी के गाजीपुर में सोनम ने खुद नंदगंज पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया. इसके बाद आकाश राजपूत विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया. कथित साजिशकर्ता राज कुशवाहा भी बाद में पकड़ा गया. पूछताछ में सामने आया कि यह चारों आरोपी पहले से एक दूसरे को जानते थे और इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था. विशाल सिंह चौहान ने पुलिस को बताया कि वारदात के दौरान उसने जो कपड़े पहने थे. वही पट शर्ट अभी भी उसके पास है.
इंदौर पुलिस ने मेघालय पुलिस की टीम के साथ मिलकर विशाल के घर से वह कपड़े बरामद किए और उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. जिससे यह साफ हो सके कि उन पर खून के धब्बे या छींटे हैं या नहीं अगर खून पाया जाता है और वह राजा का साबित होता है तो यह सबूत आरोपियों के खिलाफ बड़ा हथियार साबित हो सकता है. इस केस में एक और अहम गवाह एक टूरिस्ट गाइड है जिसने पुलिस को पहले ही सतर्क किया था कि राजा और सोनम के साथ तीन अजनबी लोग घूम रहे थे. बाद में तस्वीरों के आधार पर उसने एक आरोपी की पहचान भी कर ली वर्तमान में सभी आरोपी मेघालय पुलिस की ट्रांजिट रिमांड में है और लगातार पूछताछ जारी है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us