राजा रघुवंशी की हत्या से ठीक पहले सोनम ने किसे लगाया फोन, क्या-क्या की बात

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की हत्या से ठीक पहले आखिर सोनम ने किसे लगाया था फोन, इस फोन पर सोनम ने क्या-क्या बातें की. जानकर आप भी रह जाएंगे दंग.

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की हत्या से ठीक पहले आखिर सोनम ने किसे लगाया था फोन, इस फोन पर सोनम ने क्या-क्या बातें की. जानकर आप भी रह जाएंगे दंग.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Raja Raghuvanshi Murder Case Sonam talk to Mother in Law

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. उसकी हत्या के बाद से ही देशभर में इन बात की चर्चा हो रही है कि आखिर सोनम ने कैसे अपने पति को ही मारने की साजिश रची. उसने किस तरह अपने दोस्तों के साथ मिलकर राजा को बेहरमी से मारा और फिर खाई में फेंक दिया. सोनम फिलहाल पुलिस के गिरफ्त में है. उस पर अपने ही पति को मारने का आरोप है. 17 दिन तक रहस्यमय तरीके से लापता रहने के बाद सोनम को यूपी के गाजीपुर से मेघालय पुलिस ने अरेस्ट किया. लेकिन क्या आपको पता है कि सोनम ने राजा की हत्या से ठीक पहले किससे बात की थी और क्या बात की थी. आइए जानते हैं. 

Advertisment

सोनम ने राजा की हत्या से पहले किसे लगाया फोन?

सोनम ने अपने पति राजा राघुवंशी को मारने के लिए अपने दोस्तों का सहारा लिया. यही नहीं सोनम पहले से ही पति को  मारने के लिए उसे खाई में फेंकना चाहती थी. हुआ भी ऐसा ही सोनम ने चाकू से मारने के बाद राजा को खाई में फेंक दिया. हालांकि मरने से पहले तक राजा अपनी जिंदगी के लिए लड़ता रहा. यही नहीं जब वह खाई में गिरा तब भी वह जिंदा था. लेकिन राजा की मौत से ठीक पहले सोनम ने अपनी सास यानी राजा की मां को फोन लगाया. 

फोन पर क्या हुई सोनम की बात

सोनम ने बड़े शातीराना तरीके से राजा की हत्या से ठीक पहले अपनी सास को फोन लगाया. ताकि बाद में भी मामला खुले तो सोनम पर शक की सुई न जाए. सोनम जानती थी कि जब वह सास से बात करेगी तो ये सबूत में काम आएगा. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. सोनम ने मर्डर से पहले सास को फोन मिलाया और उनकी कुशलता जानी. 

राजा की मां को उस वक्त इस बात की जरा भी जानकारी नहीं थी कि जिस बहू से वह बात कर रही है वो उसके बेटे की हत्या कर रही है. 

क्या बोली राजा की मां

राजा की मां ने फोन उठाते ही सबसे पहले पूछा की राजा का फोन चालू नहीं हुआ अभी तक? वहीं से सोनम ने जवाब दिया अभी नहीं हुआ, फिर राजा की मां ने पूछा कि तुम इतना हांफ क्यों रही हो...इस पर सोनम ने जवाब दिया हम चढ़ाई कर रहे हैं, ऊपर पहुंचकर फोन लगाते हैं. इसके बाद सोनम की सास ने उससे पूछा कि तुम्हारा तो व्रत होगा, सोनम ने जवाब दिया हां मैंने व्रत रखा है. उसने यह भी कहा कि मैंने राजा को कई बार बोल दिया है घूमने के चक्कर में एकादशी थोड़ी तोड़ूंगी. 

इसके बाद राजा की मां ने कहा- ऊपर क्या देखने गए हो, नीचे से ही देख लेते. इस पर सोनम ने जवाब दिया कि मैंने तो इनसे कहा था लेकिन ये ही जिद करने लगे. झरना देखना है बड़ा वाला. ऊपर चढ़ते-चढ़ते हालत खराब हो गई है. चलो ऊपर पहुंचकर फोन करूंगी. इसके बाद सोनम फोन काट देती है. 

यह भी पढ़ें - मौत से ठीक पहले राजा रघुवंशी ने किस-किस से की लड़ाई, पति के साथ क्या चाहती थी सोनम

meghalay Indore Couple Raja Raghuvanshi raja raghuvanshi news in hindi raja raghuvanshi and sonam latest news in hindi raja raghuvanshi and sonam latest news Raja Raghuvanshi Murder News raja raghuvanshi murder case
      
Advertisment