सोनम को क्या सजा दिलवाना चाहता है उसका भाई? राजा की मां से मिलकर बताई मन की बात

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया अपडेट सामने आया है. सोनम का बड़ा भाई गोविंद राजा की मां से मिला. इस दौरान वह फफक-फफक कर रोया और सोनम की सजा को लेकर बड़ा खुलासा किया.

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया अपडेट सामने आया है. सोनम का बड़ा भाई गोविंद राजा की मां से मिला. इस दौरान वह फफक-फफक कर रोया और सोनम की सजा को लेकर बड़ा खुलासा किया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Raja Raghuvanshi Murder Case Sonam Brother Desire

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं. इस मामले में फिलहाल शिलॉन्ग पुलिस सोनम समेत पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. इन सभी आरोपियों को सदर थाने में रखा गया है. जहां सीआरपीएफ की अतिरिक्त सुरक्षा के बीच ये सभी आरोपी कैद हैं. दरअसल इन आरोपियों को जान को खतरा बताया जा रहा है. एयरपोर्ट पर ही इनमें से एक आरोपी पर लोगों ने हमला कर दिया था. इस बीच एक और बड़ी जानकारी हाथ लगी है, इसमें सोनम का भाई गोविंद राजा रघुवंशी की मां से मिला है. इस दौरान गोविंद ने सोनम की सजा को लेकर अपने मन की बात भी बताई है. 

Advertisment

क्या बोला सोनम का भाई गोविंद

सोनम का भाई गोविंद बुधवार को राजा रघुवंशी की मां से इंदौर में मिला. इस दौरान गोविंद राजा की मां के गले लगकर फूट-फूट कर रोया. यही नहीं गोविंद ने इस दौरान सोनम को सजा दिए जाने को लेकर अपनी इच्छा भी जाहिर की. गोविंद ने कहा कि अगर सोनम का दोष सिद्ध हो जाता है तो उसे फांसी की सजा दी जानी चाहिए. 

यही नहीं गोविंद ने यह भी कहा कि वह खुद कोर्ट में गवाही देगा और गुनहगार को सजा दिलाकर रहेगा. बता दें कि इस दौरान गोविंद लगातार रोता रहा और राजा की मां को ढांढस बंधाता रहा. 

राज को राखी बांधती थी सोनम

गोविंद ने कहा मेरी मां को इस बारे में कुछ भी पता नहीं था. उसने कहा कि अगर सोनम की इसमें गलती है तो उसे मैं खुद सजा दिलवाऊंगा. हालांकि गोविंद ने यह भी कहा कि सोनम का राज के साथ कोई अफेयर नहीं था वह तो राज को राखी बांधती थी. 

गोविंद ने बताया कि राज कुशवाह मेरे यहां काम करता था. वह बीते तीन वर्षों से हमारे यहां नौकर कर रहा था. सोनम कब उसके संपर्क में आई मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. इसके साथ ही गोविंद ने बताया कि जितेंद्र रघुवंशी उसका मौसी का लड़का है. वह कोई हवाला कारोबारी नहीं है. उसने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से चाहता है कि राजा रघुवंशी के हत्यारों को सजा मिले. इसमें उसकी बहन सोनम भी शामिल है तो उसे भी कड़ी सजा दी जाए बल्कि फांसी की सजा दी जाए. 

यह भी पढ़ें - सोनम के लिए राजा को मारने वाले आशिक के साथ लोगों ने किया कुछ ऐसा, सामने आया वीडियो

MP News Indore News Indore Couple Raja Raghuvanshi raja raghuvanshi murder case raja raghuvanshi and sonam latest news raja raghuvanshi news in hindi raja raghuvanshi and sonam latest news in hindi Raja Raghuvanshi Murder News Operation honeymoon
      
Advertisment