राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब पुलिस के हाथ लगी ऐसी चीज, शीशे की तरह साफ हो गई तस्वीर

लिस आरोपी शिलाम जेम्स और लोकेंद्र को साथ में लेकर पहुंची. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनम ने इसी नाले में अपना लैपटॉप फेंका था और इस नाले से लैपटॉप मिल सकता है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

लिस आरोपी शिलाम जेम्स और लोकेंद्र को साथ में लेकर पहुंची. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनम ने इसी नाले में अपना लैपटॉप फेंका था और इस नाले से लैपटॉप मिल सकता है.

राजा रघुवंशी मर्डर केस में आ रहे बड़े अपडेट के साथ इंदौर में शिलांग पुलिस की जांच जारी है. पलासिया में नाले में सर्चिंग के लिए पुलिस पहुंची हुई है. पुलिस को नाले से एक बैग मिला है. बैग से पुलिस ने एक पिस्टल जब्त की है. पलासिया में इंडस्ट्रियल एरिया में नाले में सर्चिंग की गई सोनम के लैपटॉप की तलाश में शिलांग पुलिस जुटी हुई है. राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में हर दिन एक नया मोड़ सामने आ रहा है. इसी कड़ी में शिलांग पुलिस टीम और इंदौर क्राइम ब्रांच टीम पलासिया में इंडस्ट्री एरिया के पीछे बने नाले की तलाशी के लिए पहुंची जहां से पुलिस ने एक बैग बरामद किया. पुलिस ने उस बैग से एक पिस्टल जब्त की है.

Advertisment

आपको बता दें पुलिस आरोपी शिलाम जेम्स और लोकेंद्र को साथ में लेकर पहुंची. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनम ने इसी नाले में अपना लैपटॉप फेंका था और इस नाले से लैपटॉप मिल सकता है. तो पुलिस और इन्वेस्टिगेशन टीमें हैं यहां पर जांच पड़ताल कर रही हैं. फिलहाल जानकारी के अनुसार इस नाले से एक बैग मिला है. उस बैग के अंदर पिस्टल मिली है, जिसको पुलिस ने अब जब्त कर लिया है. यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनम का जो लैपटॉप है इस नाले में हो सकता है, सोनम द्वारा फेंका गया होगा. पुलिस की टीम इस नाले में उतरकर इन्वेस्टिगेशन कर रही है. पुलिस को नाले से एक काला बैग मिला है. एक काले बैग का जिक्र पहले हुआ, जिसको जला दिया गया था. जिसके अवशेष मिले. फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल के लिए अपने साथ लेकर गई, लेकिन एक और काले बैग का जिक्र हुआ है और इस काले बैग में पिस्टल मिली है.

शिलांग पुलिस आरोपी शिलोम जेम्स को लेकर इंदौर स्थित पलासिया क्षेत्र में पहुंची, जहां पर एक नाला मौजूद है. हम आपको बता दें यह नाला है यहां पर से एक शिलांग पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बैग बरामद किया है जो कि सिलोम ने यहां आकर फेंका था. बताया जा रहा है कि यहां पर सोनम रुकी थी उसी फ्लैट से एक बैग था, जिसमें पिस्टल या अन्य सामान होने की संभावना है.

Raja Raghuvanshi raja raghuvanshi murder case raja raghuvanshi and sonam latest news raja raghuvanshi news in hindi raja raghuvanshi and sonam latest news in hindi Raja Raghuvanshi Murder News Raja Raghuvanshi Murder Raja Raghuvanshi Murder Mystery
Advertisment