/newsnation/media/media_files/2025/06/11/o53nke0AfagIZWjsuEWh.jpg)
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. पत्नी सोनम और उसके आशिकों ने मिलकर जिस बेदर्दी से राजा को मौत के घाट उतारा उसने सनसनी मचा दी है. फिलहाल सोनम मेघालय पुलिस की कस्टडी में है और पुलिस उसे मर्डर स्पॉट पर भी ले जा रही है. ताकि उस खूनी वारदात को एक बार फिर दोहराया जा सके. पुलिस ने अब तक पूछताछ में इस हत्या से जुड़े कई राज से पर्दा हटाया है. इस बीच सोनम के आशिक यानी राज कुशवाह का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
राज कुशवाह का वीडियो हो रहा वायरल
सोनम के लिए राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतारने वाले राज कुशवाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल मेघालय पुलिस इन आरोपियों को अपने साथ गुवाहटी ले जा रही थी. इसके लिए जब राज को लेकर पुलिस एयरपोर्ट पहुंची तो वहां पर लोगों ने राज को थप्पड़ ही जड़ दिया. राज के प्रति लोगों में खासी नाराजगी है. इस नाराजगी का एक नजारा उस वक्त एयरपोर्ट पर दिखा जब राज को पुलिस अपने साथ गोवाहटी ले जा रही थी. पुलिस कस्टडी में एक शख्स ने राज को तमाचा जड़ दिया. राज को थप्पड़ मारने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोनम बोली थी- देखना पति का क्या हाल करूंगी
बता दें कि सोनम पहले से ही राजा को मारने का प्लान बना चुकी है. उसने शादी से पहले ही सोच लिया था कि वह राजा को मौत के घाट उतार देगी. दरअसल जब सोनम ने राज से प्यार की बात अपनी मां से कही थी, तब उसकी मां ने यह कहा था कि 'तेरे पिता इस बात के लिए राजी नहीं होंगे. शादी तो तुझे अपने समाज में ही करना होगी. इस पर सोनम ने जवाब दिया था कि चाहे जो हो जाए में शादी तो अपनी मर्जी से ही करूंगी. मेरी मर्जी के बिना जिस किसी से भी मेरी शादी करवाई तो मैं उसका वो हाल कर दूंगी कि कोई समझ नहीं पाए.'
5 आरोपियों के साथ शिलॉन्ग पहुंची पुलिस
बता दें कि मेघालय पुलिस इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के पांच आरोपियों को लेकर शिलॉन्ग पहुंच चुकी है. यहां पर सोनम समेत अन्य आरोपियों को सदर थाने में रखा गया है. यहां से इन लोगों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इन सभी आरोपियों की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं. खास बात यह है कि इस दौरान कैंपस के अंदर भी किसी को जाने की इजाजत नहीं दी गई है. जिस तरह लोगों का गुस्सा इन पांच लोगों लेकर दिखाई दे रहा है उससे साफ जाहिर है कि कभी भी इन लोगों को हमला हो सकता है. लिहाजा इनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें - Raja Raghuvanshi Murder: पुलिस की इस ट्रिक के कारण सोनम ने उगला सच, राज का नाम लेकर अधिकारियों ने चली चाल