महीने का कितना कमाता है सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा, जिसके लिए पति राजा रघुवंशी की ले ली बली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम के पिता की प्लाईवुड की फैक्ट्री है. राज कुशवाहा इसी फैक्ट्री में कर्मचारी हैं, वो बिलिंग का काम करता था. सोनम की राज कुशवाहा से यही मुलाकात हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम के पिता की प्लाईवुड की फैक्ट्री है. राज कुशवाहा इसी फैक्ट्री में कर्मचारी हैं, वो बिलिंग का काम करता था. सोनम की राज कुशवाहा से यही मुलाकात हुई थी.

author-image
Mohit Sharma
New Update

राजा रघुवंशी की हत्या केस में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बताया जा रहा है कि सोनम का राज कुशवाहा नाम के लड़के के साथ अफेयर था. इसी राज के साथ सोनम अपने पति के सामने इश्क लड़ाती थी. राज के इशारों पर ही कथित रूप से उसने राजा रघुवंशी की हत्या करवाई. ऐसे में सवाल है कि राज कुशवाहा कितना कमाता था, जिसके लिए सोनम इस हद तक चली गई. आइए आपको राज कुशवाहा के महीने की कमाई बताते हैं. सोनम के मिलने और उसकी कहानी सामने आने के बाद लोग जानना चाह रहे हैं कि उसका कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा कौन है.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम के पिता की प्लाईवुड की फैक्ट्री है. राज कुशवाहा इसी फैक्ट्री में कर्मचारी हैं, वो बिलिंग का काम करता था. सोनम की राज कुशवाहा से यही मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ी. सोनम के परिवार का दावा है कि दोनों के अफेयर के बारे में कोई जानकारी नहीं. वहीं, राज  कुशवाहा की कमाई की बात करें तो उसकी तनख्वाह ज्यादा नहीं थी. एक अनुमान के मुताबिक मुश्किल से साल की कमाई 2 लाख भी नहीं थी. बताया जा रहा है कि प्लाईवुड फैक्ट्री में उसकी सैलरी 15 से ₹20000 के बीच में रही होगी. उसका लिविंग स्टैंडर्ड भी वैसा ही था.

जानकारी के मुताबिक सोनम उसकी तुलना में कहीं अधिक अमीर थी. उसकी फैमिली के पास इंदौर में अपना मकान था. फैक्ट्री थी. इसके बावजूद वह अपने कर्मचारी के प्यार में पड़ी थी. वहीं, सोनम रघुवंशी के पिता ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे. उनका बिजनेस लाखों में था. इसके बावजूद सोनम ने राज कुशवाहा को पाने के लिए इस हद तक चली गई. हालांकि पुलिस अभी सभी के कनेक्शन के बारे में कुछ नहीं बता रही. सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. वहीं, अपने बेटे राज कुशवाहा की गिरफ्तारी पर उसकी मां ने कहा कि मेरा बेटा ऐसा कुछ भी नहीं कर सकता. मेरा बेटा सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था. उस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है.

raja raghuvanshi news in hindi raja raghuvanshi and sonam latest news in hindi raja raghuvanshi and sonam latest news Raja Raghuvanshi Raja Raghuvanshi Murder News Raja Raghuvanshi Murder raja raghuvanshi murder case
      
Advertisment