राजा रघुवंशी हत्या कांड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या के बाद सोनम के इंदौर लौटने पर जिस फ्लैट में रुकी थी, उस फ्लैट को किराए पर देने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का आरोप है कि आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए फ्लैट में रखे बैग को गायब किया. उसकी मदद करने वाले गार्ड की पुलिस तलाश कर रही है. इंदौर के देवास नाका स्थित हीराबाग कॉलोनी में लोकेंद्र सिंह तोमर से बिल्डिंग ठेके पर लेकर किराए पर देने वाले प्रोपर्टी कारोबारी को शिलांग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रोपर्टी कारोबारी पर राजा रघुवंशी हत्याकांड में इस तमाम साक्षी को छिपाने का आरोप है.
दरअसल, राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें यह बात सामने आ रही है जिस आरोपियों को फ्लैट में रुकवाया था जिस आरोपियों ने फ्लैट किराए पर लिया था, उसके ब्रोकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में जानकारी जो आ रही है, वह यह है कि सोनम द्वारा एक काला बैग छुपाया गया था. काले बैग में ₹5 लाख और एक पिस्तल और राजा के गहने और साथ में सोनम के गहने भी रखे हुए हैं. उसी की तलाशी के लिए पुलिस ने जो प्रॉपर्टी कारोबारी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी विशाल ने पूछताछ में कबूला है कि उन्होंने राजा की हत्या की योजना बनाई थी. इसके लिए फ्लैट में एक बैग में ₹5 लाख और एक पिस्तल रखी गई थी.