Rain Update: चेन्नई में भारी बारिश से हालात खराब, बेंगलुरु में भी दिखाई दिया कुदरत का कहर

Rain Update: दक्षिणी राज्यों में अब भी भारी बारिश हो रही है. जबकि देश के बाकी हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी है. उत्तर भारत में गुलाबी सर्दी की शुरुआत हो चुकी है लेकिन तमिलनाडु और कर्नाटक में अब भी बारिश का दौर खत्म नहीं हुआ.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Update

चेन्नई में बारिश का कहर (Social Media)

Rain Update: देशभर के सभी राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है. बावजूद इसके दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी है. तमिलनाडु और कर्नाटक के भी कई इलाकों में झमाझम बारिश से लोग परेशान है. शनिवार को भी दोनों राज्यों में जमकर बारिश हुई. चेन्नई में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जिससे लोग घरों में कैद हो गए. वहीं बेंगलुरु में भी शनिवार को भारी बारिश ने लोगों को परेशानी बढ़ा दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार के लिए चेन्नई और बेंगलुरु में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया. भारी बारिश के बाद शहर की सड़कों पर पानी भर गया और वाहन रेंगते हुए नजर आए.

Advertisment

बेंगलुरु में नजर आया कोहरा

इस बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शनिवार सुबह कोहरा छाया रहा, जिससे शहर एक हिल-स्टेशन जैसा एहसास हुआ. इसके बाद यहां का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस हो गया. जबकि दिन में न्यूनतम तापमान 20.49 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. वहीं अधिकतम तापमान 26.67 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: Salim Khan के बयान पर बिश्नोई महासभा का पलटवार, लॉरेन्स का नाम लेते हुए कहा- ‘माफी मांगे सलमान खान, क्योंकि…

चेन्नई में भी हुई झमाझम बारिश

इससे पहले चेन्नई के कई इलाकों में गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक बेहद भारी बारिश दर्ज की गई. काठिवक्कम और मनाली में क्रमशः 23 सेमी और 21 सेमी बारिश दर्ज की गई, जबकि चोलावरम में 30 सेमी, रेड हिल्स में 28 सेमी और अवदी में 25 सेमी बारिश हुई.

तमिलनाडु के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

इस बीच मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें तिरुवल्लूर, चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, कल्लाक्कुरिची, तिरुवन्नामलाई, रानीपेट्टई, वेल्लोर, तिरुप्पत्तूर, कृष्णागिरि, धर्मपुरी, कुड्डालोर, नागपट्टिनम, तिरुवरुर, तंजावुर, पुदुकोट्टई, शिवगंगई, रामनाथपुरम, मदुरै, और कन्याकुमारी के साथ-साथ पुडुचेरी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Haryana School Bus Accident: हरियाणा में खाई में गिरी स्कूल बस, छात्र-छात्राओं को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू

बाढ़ को लेकर आमने सामने सरकार और अन्नाद्रमुक

वहीं भारी बारिश के चलते तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इसके बाद राज्य के मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने बाढ़ शमन पहल को लेकर एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक सरकार पर निशाना साधा. इसके बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि यह केवल मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश है उन्होंने कहा कि सरकार भारी बारिश से बिगड़ते हालातों से निपटने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए Good News, पूर्ण राज्य दर्जे के बहाली की आधी बाधा पार, अब केंद्र के पाले में गेंद

Tamil Nadu Rains tamil nadu rain tamil nadu rain updates Rain Update Weather Update Weather Forecast
      
Advertisment