/newsnation/media/media_files/2025/06/20/monsoon-2025-update-2025-06-20-07-33-41.jpg)
Monsoon News
उत्तर भारत में मानसून की आहट हो गई है. मानसून की मदद से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. खासकर एनसीआर में. शनिवार शाम को एनसीआर में हल्की बरसात हुई, जिससे तापमान सामान्य से दो डिग्री कम दर्ज किया गया. संभावना है कि दो दिनों के अदंर दिल्ली में मानसून की दस्तक हो जाएगी. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए मीडियम से तेज बारिश का अनुमान जताया है.
पहाड़ी राज्यों का ऐसा है हाल
उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली ही लेकिन उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है. मौसम विभाग ने रविवार को हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. बीती रात से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बरसात हो रही है. पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाले नवनिर्मित मुनस्यारी-मिलम हाईवे की चट्टान दरक गई है, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया है.
#WATCH | Rain lashes several parts of Dehradun in Uttarakhand. IMD has issued an Orange Alert for the state's capital city for tomorrow, stating that heavy rain is likely to occur at isolated places. pic.twitter.com/XFQlGhTKzk
— ANI (@ANI) June 21, 2025
गौरीकुंड के पास रुद्रप्रयाग में भूस्खलन की वजह से चार घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा. मौसम विभाग ने नैनीताल-देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंट अलर्ट जारी किया है. हिमाचल भी भारी बारिश से परेशान है.
राजस्थान में तेज बारिश से बिगड़ा जनजीवन
मानसून राजस्थान में पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. दिन भर प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहा. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि पूर्वी राजस्थान में अति भारी बारिश हो सकती है. तेज बारिश के वजह से राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में हादसे भी हो रहे हैं.
पंजाब में आज दस्तक दे सकता है मानसून
उम्मीद है कि रविवार को पंजाब में मानसून आ सकता है. मौसम विभाग ने अलर्ट दिया है कि प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. अन्य जिलों में दिन भर बादल छाए रहे. राजस्थान में अधिकतम तापमान में भी गिरावट हुई है.