/newsnation/media/media_files/2025/08/21/rain-alert-in-gujarat-maharashtra-himachal-etc-2025-08-21-08-09-15.png)
Rain Alert (AI)
Rain Alert: गुजरात के तटीय जिलों में बुधवार को भारी बारिश हो रही है, जिस वजह से वहां बाढ़ के हालात बन गए हैं. जूनागढ़ जिले में 12 घंटों में 331 एमएम बारिश दर्ज हुई है. एनडीआरएफ ने पोरबंदर जिले के एक स्कूल में फंसे 46 बच्चों और चार शिक्षकों का रेस्क्यू किया है.
वहीं, महाराष्ट्र में तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मुंबई में बीते दिन 107.4 एमएम बारिश हुई है. वहीं, ठाणे जिले में एक खदान पानी से भर गई है, जिसमें एक व्यक्ति गिर गया और उसकी मौत हो गई. ठाणे में पिछले 24 घंटे में 167.7 एमएम बारिश हुई है. जिले में दो जगहों पर लैंडस्लाइड भी हुआ है. वहीं, पालघर जिले में एनडीआरएफ ने 42 मजदूरों का रेस्क्यू किया है.
हिमाचल में 2281 करोड़ का नुकसान
पहाड़ी राज्य हिमाचल में बारिश के कहर ने 145 लोगों की जान ले ली है. 20 जून से लेकर अब तक प्रदेश में भारी बारिश के कारण 2281 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. एक जून से 20 अगस्त तक राज्य में 634.9 एमएम बारिश दर्ज हुई है. ये सामान्य से 17 प्रतिशत अधिक है.
राजस्थान में फिर से एक्टिव हुआ मानसून
मानसून राजस्थान में फिर से एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी 28 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. एक दिन पहले जयपुर सहित अन्य जिलों में दो इंच तक बारिश हुई है. जयपुर और आसपास के इलाकों में बुधवार शाम से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो गुरुवार को भी जारी है. तेज हवाओं के वजह से शहर के कई इलाकों में पेड़ टूट गए हैं. देर रात कई कॉलोनी में बिजली की कट गई है. शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं.
ताजमहल तक पहुंचा यमुना का पानी
यूपी में फिर से मानसूनी बारिश तेज हो गई है. आज 50 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें आठ जिलो में भारी बरसात की चेतावनी दी गई है. आगरा का हाल भी खराब हो गया है. यहां यमुना का पानी ताजमहल तक पहुंच गया है. 40 गांव में अलर्ट घोषित किया गया है. फर्रुखाबाद में गंगा और रामगंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. 100 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं.