New Update
/newsnation/media/media_files/VnfO4geASrhVQunC7kNL.jpg)
यूपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
यूपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (Social Media)
Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है. आमतौर पर 20 सितंबर से मानसून की विदाई होने के साथ ही बारिश का दौर भी खत्म हो जाता है, लेकिन इस बार 25 सितंबर के बाद भी देश के कई राज्यों में मानसून सक्रिय है और जमकर बरस रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. इस दौरान कई राज्यों में तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है.
शुक्रवार यानी 27 सितंबर को उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजराज राज्य में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते भारत मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और झारखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके लिए इन राज्यों में शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने किया 3 'परम रुद्र सुपर कंप्यूटर' का उद्घाटन, जानें क्या हैं इसकी खासियत
Rainfall Warning : 27th September 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 26, 2024
वर्षा की चेतावनी : 27th सितंबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #konkan #goa #Gujarat #Maharashtra #ArunachalPradesh #WestBengal #bihar #assam #meghalaya #sikkim #Jharkhand #Uttarakhand #UttarPradesh… pic.twitter.com/HGuY4QUnEt
वहीं शनिवार यानी 28 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. इसके लिए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि असम, मेघायल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल, बिहार, पश्चिमी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, गुजरात राज्य, केरल, मध्य महाराष्ट्र और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है. यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: Putin ने बदली Nuclear Policy, बताया कब करेंगे परमाणु अटैक, फैसले से दुनिया में खलबली!
Rainfall Warning : 28th September 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 26, 2024
वर्षा की चेतावनी : 28th सितंबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #konkan #goa #Gujarat #Maharashtra #ArunachalPradesh #WestBengal #bihar #assam #meghalaya #sikkim #Jharkhand #Uttarakhand #UttarPradesh… pic.twitter.com/OEM6RbF3YH
वहीं रविवार यानी 29 सितंबर को दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए मौमस विभाग ने इन राज्यों के लिए रविवार को येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि रविवार को देश के ज्यादातर हिस्सों में धूप खिली रहेगी और मौसम साफ रहेगा.
Rainfall Warning : 29th to 02nd October 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 26, 2024
वर्षा की चेतावनी : 29th से 02nd अक्टूबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Nagaland #Manipur #Mizoram #tripura #assam #meghalaya #Odisha #AndhraPradesh #Chhattisgarh #RayalaSeema #karnataka #Maharashtra… pic.twitter.com/Q04zBh7fkh
जबकि 30 सितंबर यानी सोमवार को तटीय कर्नाटक, केरल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके लिए सोमवार को यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: IIM अहमदाबाद के छात्र ने की आत्महत्या, हॉस्टल के कमरे में लटका मिला शव