/newsnation/media/media_files/2025/06/12/VO96m4f8bsApQHa8MOor.jpg)
Big Change in Tatkal Ticket Booking Photograph: (Social Media)
Railway Ticket Booking Rule Change : भारतीय रेलवे ने आम यात्रियों को राहत देते हुए तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब तत्काल टिकट बुकिंग की शुरुआत में पहले 30 मिनट केवल आम यात्रियों के लिए ही होंगे. इस समय के दौरान कोई भी एजेंट या थर्ड पार्टी प्लेटफार्म टिकट बुक नहीं कर सकेगा. सुबह 10:00 बजे जब एसी कोटा की बुकिंग शुरू होती है और 11:00 बजे स्लीपर कोटा की तो पहले आधे घंटे तक सिर्फ आम लोग ही टिकट बुक कर पाएंगे. रेलवे का यह कदम टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने और एजेंडों की मनमानी रोकने के लिए उठाया गया है. अब तक ऐसा होता था कि जैसे ही तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होती थी कुछ ही मिनटों में सारे टिकट खत्म हो जाते थे. इसकी बड़ी वजह बहुत सारे एजेंट और थर्ड पार्टी एप्स एक साथ कई टिकट बुक कर लेते थे.
यह खबर भी पढ़ें- टेक-ऑफ के 30 सेकंड बाद अचानक जोरदार धमाका...प्लेन क्रैश में बचे शख्स ने बताया हादसे का सच
रेलवे यात्रियों का रुकेगा शोषण
आम लोगों को टिकट नहीं मिल पाते थे और उन्हें मजबूरी में ज्यादा पैसे देकर एजेंट से टिकट खरीदने पड़ते थे. कई बार तो टिकट ब्लैक में बेचे जाने की भी शिकायतें आती थी, लेकिन अब रेलवे के नए नियम के तहत आम यात्रियों को पहले टिकट बुक करने का मौका मिलेगा. इससे उन लोगों को फायदा होगा जो खुद आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट बुक करते हैं. इस फैसले से एक और बड़ा बदलाव यह हुआ है कि अब टिकट बुकिंग के दौरान डिजिटल सुरक्षा पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है. रेलवे ने बताया है कि अब पूरी बुकिंग प्रक्रिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से नजर रखी जाएगी. अगर कोई संदिग्ध गतिविधि या बोर्ड से टिकट बुक करने की कोशिश करेगा तो उसे तुरंत पहचाना जाएगा और उस पर कारवाई भी होगी. इस टिकट बुकिंग को और भी ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी बनाया जा सकेगा.
यह खबर भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: प्लेन क्रैश होने के बाद एयर इंडिया का बड़ा कदम, कैंसिल कर दीं ये फ्लाइट्स...देखें लिस्ट
रेलवे के इस कदम से आसान होगी राह
रेलवे का यह बदलाव इसकी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और आम जनता को प्राथमिकता देने वाली नीति का हिस्सा है. इससे यह सुनिश्चित होगा कि टिकट बुक करने का सही और बराबरी का मौका सभी को मिले. साथ ही जो एजेंट अब तक टिकटों पर कब्जा करके उन्हें महंगे दामों में बेचते थे. उनकी पकड़ अब कमजोर होगी. इससे टिकट ब्लैकिंग और अवैध वसूली पर भी रोक लगेगी. रेलवे के इस फैसले की आम यात्रियों ने काफी सराहना की है. लोगों का मानना है कि इससे उन्हें बिना किसी एजेंट की मदद से सीधे टिकट बुक करने का सही मौका मिलेगा. खासकर छुट्टियों और त्योहारों के समय जब तत्काल टिकट की मांग ज्यादा होती है. तब यह नियम बहुत फायदेमंद साबित होगा. कुल मिलाकर रेलवे का यह फैसला यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और बुकिंग प्रणाली को ईमानदार बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.