Vande Bharat Sleeper: रेल मंत्री का बुलेट ट्रेन पर बड़ा ऐलान, बताया किस नए रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

Vande Bharat Sleeper: भारतीय रेलवे एक बार फिर बदलाव की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. जिस बुलेट ट्रेन का सभी को बेसब्री से इंतजार है उसको लेकर एक बड़ी घोषणा रेलवे मंत्री की ओर से की गई है.

Vande Bharat Sleeper: भारतीय रेलवे एक बार फिर बदलाव की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. जिस बुलेट ट्रेन का सभी को बेसब्री से इंतजार है उसको लेकर एक बड़ी घोषणा रेलवे मंत्री की ओर से की गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Railway bullet train

Vande Bharat Sleeper: भारतीय रेलवे एक बार फिर बदलाव की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. जिस बुलेट ट्रेन का सभी को बेसब्री से इंतजार है उसको लेकर एक बड़ी घोषणा रेलवे मंत्री की ओर से की गई है. अश्विनी वैष्ण ने बताया कि देश की पहली बुलेट ट्रेन किस दिन और कहां से कहां तक चलेगी.  वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस ने दिन की यात्रा को आधुनिक बनाया, अब उसी सोच को आगे बढ़ाते हुए रात की यात्रा के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन तैयार है. लंबे समय से जिस प्रोजेक्ट का इंतजार किया जा रहा था, उसकी टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, यह ट्रेन जल्द ही यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी और भारतीय रेल के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगी. आइए जानते हैं कि किन रूट पर शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन. 

Advertisment

कब और कहां से चलेगी बुलेट ट्रेन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुतािक पहले बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 को चलेगी. ये ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलेगी. 508 किमी लंबे हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर ये ट्रेन दौड़ेगी. शुरुआत सूरत और बिलिमोरा के बीच होगी. 2029 तक ये कॉरिडोर पूरा हो जाएगा. 

गुवाहाटी-हावड़ा से होगी पहली शुरुआत

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता (हावड़ा) के बीच चलाई जाएगी. यह रूट उत्तर-पूर्व भारत के लिए बेहद अहम माना जाता है. इस ट्रेन के शुरू होने से न सिर्फ यात्रा का समय कम होगा, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और भरोसेमंद कनेक्टिविटी भी मिलेगी। रेल मंत्री ने यह भी संकेत दिया है कि इस ऐतिहासिक ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं, जिससे इसका महत्व और बढ़ जाता है. 

रात की यात्रा अब होगी प्रीमियम अनुभव

वंदे भारत स्लीपर को खासतौर पर लंबी दूरी की ओवरनाइट जर्नी के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम के कारण झटकों से मुक्त सफर मिलेगा. आरामदायक बर्थ, बेहतर कुशनिंग, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग दरवाजे, सेंसर आधारित लाइटिंग और वैक्यूम टॉयलेट जैसी सुविधाएं इसे पारंपरिक ट्रेनों से बिल्कुल अलग बनाती हैं. यात्रियों को ऐसा अनुभव मिलेगा जो अब तक सिर्फ फ्लाइट या लग्जरी होटलों से जोड़ा जाता था.

सुरक्षा में भी सबसे आगे

सिर्फ लग्जरी ही नहीं, सुरक्षा के मामले में भी वंदे भारत स्लीपर एक कदम आगे है. इसमें स्वदेशी ‘कवच’ सुरक्षा प्रणाली लगाई गई है, जो टक्कर और सिग्नल से जुड़ी दुर्घटनाओं की संभावना को काफी हद तक कम कर देती है। यह तकनीक भारतीय रेलवे की आत्मनिर्भरता और तकनीकी क्षमता का प्रतीक मानी जा रही है.

फ्लाइट से सस्ता, सुविधा में बेहतर

इस ट्रेन की एक बड़ी खासियत इसका किफायती किराया है. जहां गुवाहाटी–कोलकाता फ्लाइट का किराया अक्सर 6000 से 10000 रुपये तक पहुंच जाता है, वहीं वंदे भारत स्लीपर में 3AC का अनुमानित किराया करीब 2300 रुपये, 2AC लगभग 3000 रुपये और फर्स्ट एसी करीब 3600 रुपये हो सकता है, वह भी भोजन के साथ.

भविष्य में और रूट्स पर विस्तार

गुवाहाटी-हावड़ा रूट पर सफल संचालन के बाद रेलवे का इरादा है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-पटना जैसे अन्य प्रमुख मार्गों पर भी शुरू किया जाए। इससे देशभर में रात की यात्रा का अनुभव पूरी तरह बदल जाएगा.

यह भी पढ़ें - देश में जल्द चलेगी बुलेट ट्रेन, अश्विनी वैष्णव बोले- टिकट खरीद लीजिए

vande bharat sleeper Vande Bharat train
Advertisment