Railway Fare Hike: आज से रेल किराया बढ़ा, टिकट बुक करने से पहले जान लें जेब पर कितना पड़ेगा असर?

Railway Fare Hike: रेल मंत्रालय ने यात्रियों के किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया है, जो आज यानी 26 दिसंबर से लागू होगी. लंबी दूरी की यात्रा महंगी होगी, जबकि उपनगरीय और सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Railway Fare Hike: रेल मंत्रालय ने यात्रियों के किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया है, जो आज यानी 26 दिसंबर से लागू होगी. लंबी दूरी की यात्रा महंगी होगी, जबकि उपनगरीय और सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Indian Railway Lower Berth

Photograph: (News Nation)

Railway Fare Hike: रेल मंत्रालय ने यात्री किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया है, जो आज यानी 26 दिसंबर से लागू हो जाएगा. इस संबंध में रेलवे ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. यह बढ़ोतरी 26 दिसंबर या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर ही लागू होगी. 26 दिसंबर से पहले बुक किए गए टिकटों पर पुराने किराए ही मान्य रहेंगे.

Advertisment

215 किलोमीटर तक किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं

नई व्यवस्था के तहत 215 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए सेकेंड क्लास (साधारण) में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. हालांकि, 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब ज्यादा किराया चुकाना होगा. साधारण नॉन-एसी श्रेणी में प्रति किलोमीटर एक पैसा और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी तथा सभी ट्रेनों की एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है. रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह किराया संशोधन सीमित और धीरे-धीरे प्रभाव डालने वाला है, ताकि यात्रियों पर अधिक बोझ न पड़े. मंत्रालय के अनुसार, गैर-उपनगरीय सेवाओं में स्लीपर क्लास साधारण और फर्स्ट क्लास साधारण के किराए में एक समान दर से बदलाव किया गया है.

मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की बात करें तो इनमें स्लीपर क्लास, एसी चेयर कार, एसी थ्री टियर, एसी टू टियर और एसी फर्स्ट क्लास सभी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी होगी. उदाहरण के तौर पर, 500 किलोमीटर की यात्रा करने पर किराया करीब 10 रुपये बढ़ जाएगा.

रेलवे की अधिसूचना के अनुसार राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, गरीब रथ, जन शताब्दी, अंत्योदय, गतिमान, युवा एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल सहित अन्य विशेष ट्रेनों में भी यही बढ़ोतरी लागू होगी. हालांकि, रिजर्वेशन शुल्क, सुपरफास्ट चार्ज और अन्य अतिरिक्त शुल्कों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जीएसटी पहले की तरह ही लागू रहेगा.

दूरी के हिसाब से किराया बढ़ोतरी इस प्रकार है-

  • 216 से 750 किलोमीटर तक यात्रा पर 5 रुपये

  • 751 से 1250 किलोमीटर पर 10 रुपये

  • 1251 से 1750 किलोमीटर पर 15 रुपये 

  • 1751 से 2250 किलोमीटर की दूरी पर 20 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी

रेल मंत्रालय ने यह भी साफ किया है कि उपनगरीय ट्रेनों और सभी प्रकार के सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है. स्टेशनों पर प्रदर्शित किराया सूची को भी 26 दिसंबर से नई दरों के अनुसार अपडेट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- इन यात्रियों पर रेलवे किराए की बढ़ोतरी का असर नहीं, 26 दिसंबर से लागू हो रहा नया नियम

national news Utilities news Railway Ticket Price
Advertisment