राहुल के बाद खरगे की डिनर डिप्लोमेसी, उपराष्ट्रपति चुनाव पर बनेगी विपक्ष की रणनीति

डिनर डिप्लोमेसी के बाद यह कदम विपक्षी खेमे की राजनीतिक रणनीति को मजबूती देने के तौर पर देखा जा रहा है.

डिनर डिप्लोमेसी के बाद यह कदम विपक्षी खेमे की राजनीतिक रणनीति को मजबूती देने के तौर पर देखा जा रहा है.

author-image
Mohit Dubey
New Update
Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Social Media)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 11 अगस्त को इंडिया गठबंधन के सांसदों को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है. इस डिनर में गठबंधन के राज्यसभा और लोकसभा के सभी सांसदों के शामिल होंगे. राहुल गांधी की हालिया ‘डिनर डिप्लोमेसी’ के बाद यह कदम विपक्षी खेमे की राजनीतिक रणनीति को मजबूती देने के तौर पर देखा जा रहा है. 

उम्मीदवार चयन की जिम्मेदारी सौंप चुका है

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रात्रि भोज के दौरान 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की संयुक्त रणनीति तैयार की जाएगी. एनडीए पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को उम्मीदवार चयन की जिम्मेदारी सौंप चुका है. वहीं विपक्ष भी एक साझा उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है.

चुनाव आयोग का नोटिफिकेशन

गौरतलब है कि 7 अगस्त को राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को डिनर पर बुलाकर कर्नाटक  में कथित चुनाव धांधली पर प्रजेंटेशन दिया था. चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार, उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त, दस्तावेजों की जांच 22 अगस्त और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है. यह चुनाव 21 जुलाई को तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफे के बाद हो रहा है.

25 दलों के कई नेता शामिल हुए

बैठक में 25 दलों के कई नेता शामिल हुए थे. खड़गे, सोनिया गांधी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा-सपा प्रमुख शरद पवार, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, राजद के तेजस्वी यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, द्रमुक नेता तिरुचि शिवा और टी.आर.बालू, भाकपा के डी.राजा, माकपा नेता एम.ए. बेबी, एमएनएम प्रमुख कमल हासन और भाकपा (माले) नेता दीपांकर भट्टाचार्य इसका हिस्सा बने.

rahul gandhi Kharge
Advertisment