पुंछ का दौरा करेंगे राहुल गांधी, पाक गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिवारों से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 24 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा करेंगे, सीमा पर से हुई गोलीबारी में मारे गए नागरिकों के परिजनों का हालचाल लेंगे. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 24 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा करेंगे, सीमा पर से हुई गोलीबारी में मारे गए नागरिकों के परिजनों का हालचाल लेंगे. 

Mohit Dubey & Mohit Saxena
New Update
rahul gandhi new

rahul gandhi (social media)

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी 24 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा करेंगे. इस दौरे के दौरान वे पाकिस्तान की ओर से की गई सीमा पार गोलाबारी में मारे गए नागरिकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे और प्रभावित इलाके का जायजा लेंगे. राहुल गांधी सबसे पहले दिल्ली से श्रीनगर   पहुंचेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए पुंछ रवाना होंगे. यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब भारत   और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव का माहौल है.

आतंकी हमले के बारे में चर्चा की थी

Advertisment

आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच आठ से 10 मई तक सैन्य संघर्ष के दौरान पुंछ समेत  जम्मू क्षेत्र में भारी गोलाबारी हुई. इसके साथ ड्रोन हमले भी हुए. इस दौरान 27 लोग मारे गए और 70 लोग घायल हो गए. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद 25 अप्रैल को कश्मीर का दौरा किया था. उन्होंने हमले में घायल हुए कुछ लोगों के हाल को जानने की कोशिश की थी. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला तथा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात कर इस आतंकी हमले के बारे में चर्चा की थी.

उन्होंने कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे का मंसूबा देशवासियों के खाई पैदा करने के साथ एक भाई को दूसरे भाई को लड़ाने का था. उन्होंने कहा था कि ऐसे में जरूरी है कि आतंकवाद को पराजित करने के लिए सभी एकजुट हों.

राहुल गांधी ने इस दौरे से पहले पीएम मोदी पर तीखा हमला किया. उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए पीएम मोदी से सीधे सवाल पूछते हुए कहा, "मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए. सिर्फ इतना बताइए:

1. आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया?


2. ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी?


3. आपका ख़ून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?"


राहुल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत के सम्मान से समझौता किया है. कांग्रेस का कहना है कि यह दौरा पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने और जमीनी हालात की सच्चाई समझने के मकसद  से किया जा रहा है. पार्टी का मानना है कि ऐसे वक्त में जनता के बीच जाकर उनकी पीड़ा को साझा करना और सरकार से जवाबदेही मांगना जरूरी है.

rahul gandhi poonch
Advertisment