/newsnation/media/media_files/taIfAL1vNWEmlF7wucTQ.jpg)
Rahul Gandhi (File)
प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आपत्ति जताई है. राहुल गांधी ने विभिन्न राज्यों में बीएलओ की मौतों पर कहा कि एसाईआर कोई सुधार नहीं है. ये थोपा गया जुल्म है. उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया के सॉफ्टवेयर बना रहा है लेकिन चुनाव आयोग कागजों का जंगल खड़ा करने पर अड़ा हुआ है.
राहुल गांधी ने अखबार की एक खबर को साझा करते हुए एक्स पर लिखा- एसआईआर के नाम पर देश में अफरा-तफरी मची हुई है. इस वजह से तीन सप्ताह में ही 16 बीएलओ की जान चली गई.
SIR के नाम पर देश भर में अफ़रा-तफ़री मचा रखी है - नतीजा? तीन हफ्तों में 16 BLO की जान चली गई। हार्ट अटैक, तनाव, आत्महत्या - SIR कोई सुधार नहीं, थोपा गया ज़ुल्म है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 23, 2025
ECI ने ऐसा सिस्टम बनाया है जिसमें नागरिकों को खुद को तलाशने के लिए 22 साल पुरानी मतदाता सूची के हज़ारों स्कैन पन्ने… pic.twitter.com/oHdabs0kHe
कागजोंं का जंगल खड़ा करने पर अड़ा ECI: राहुल गांधी
चुनाव आयोग पर राहुल गांधी ने आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ईसीआई ने एक ऐसा सिस्टम बनाया है, जिस वजह से नागरिकों को 22 साल पुरानी मतदाता सूची के हजारों पन्ने पलटने पड़ रहे हैं. इसका मकसद है कि असली मतदाता थककर हार जाए और बिना रोक-टोक के वोट चोरी जारी रहे.
राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में आगे कहा कि भारत दुनिया के लिए आधुनिक सॉफ्टवेयर बना रहा है लेकिन भारत का चुनाव आयोग अब भी कागजों का जंगल खड़ा कर रहा है. अगर आयोग की नीयत साफ होती तो लिस्ट डिजिटल, सर्चेबल और मशीन रीडेबल होती. ईसीआई 30 दिनों की जल्दबाजी में अंधाधुंध काम करवाने की बजाए, सही समय लेकर पारदर्शिता और जवाबदेही देता.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us