/newsnation/media/media_files/2025/04/19/SQUqywBV2ZAlVIqUUkWe.png)
Rahul Gandhi Podcast
Rahul Gandhi Podcast: नेहरू जी ने मुझे राजनीति नहीं सिखाई…ये कहना है राहुल गांधी का. शनिवार को एक्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो एक पॉडकास्ट का है. शेयर किए गए वीडियो में राहुल गांधी ने कहा कि उनके लिए राजनीति सत्ता या फिर छवि सुधारने का माध्यम नहीं है. ये सच की तलाश है. पॉडकास्ट में राहुल गांधी ने अपने परिवार और अपनी विचारधारा के बारे में भी समझाया.
Nehru didn’t teach us politics - he taught us to confront fear and stand for the truth. He gave Indians the courage to resist oppression and ultimately claim freedom.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 19, 2025
His greatest legacy lies in his relentless pursuit of truth - a principle that shaped everything he stood for. pic.twitter.com/chnckg02DB
पॉडकास्ट में राहुल गांधी ने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने मुझे राजनीति सिखाई है. उन्होंने मुझे डर का सामना करना और सच के साथ खड़ा होना सिखाया. नेहरू ने हमें सिखाया कि हमें कैसे अत्याचार का विरोध करना है. उन्होंने सिखाया कि कैसे हमें सच के साथ खड़ा रहना है. सच की खोज ही उनके परिवार की सबसे बड़ी विरासत रही है. हमारे पूरे परिवार में यही सोच रही है. जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी, इन सभी ने राजनीति को सत्य की खोज के रूप में देखा. इन्होंने राजनीति को कभी भी पद या फिर लोकप्रियता पाने के रूप में नहीं देखा है.
राहुल गांधी बोले- मैं सच की तलाश में हूं
राहुल ने आगे कहा कि मेरी दादी इंदिरा गांधी ने कभी भी खुद को सिर्फ एक राजनेता ही नहीं मानती थी. उन्होंने अपना पूरा जीवन सच्चाई के साथ जीया है. मैं भी खुद को पॉलिटिशियन नहीं मानता. मैं सच की तलाश में हूं. नेहरू, इंदिरा या फिर राजीव गांधी ने कभी भी इसकी परवाह नहीं कि उनके बारे में लोग क्या सोचते हैं. उन्हें जो सही लगा, उन्होंने सिर्फ वही किया.
मैं झूठ नहीं बोल सकता - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने माना कि आज के दौर में सच बोलना आसान काम नहीं है. लोग आज सच सुनना नहीं चाहते. राजनीति में ऐसा होता है कि लोगों को जो सुनना है, वही सुना दो लेकिन मेरी अंतरात्मा ऐसा करने की परमिशन नहीं देती. मैं झूठ नहीं बोल सकता फिर चाहे मुझे नुकसान ही क्यों न हो.