/newsnation/media/media_files/2025/09/18/rahul-file-2025-09-18-11-24-19.png)
Photograph: (X@INCIndia)
कांग्रेस सासंद और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. वोट चोरी के आरोपों पर राहुल की ये दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है. राहुल गांधी एक प्रजेंटेशन दे रहे हैं और वोट चोरी के सबूत दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि आयोग जानबूझकर उन वोटों को निशाना बना रहा है, जो कांग्रेस के हैं. आयोग जानबूझकर उनके नाम डिलीट कर रहा है. खास बात है कि जिन लोगों के नाम कटे हैं, राहुल उन्हें अपने साथ लेकर आए हैं.
पीसी से पहले कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कुर्सी की पेटी बांध लीजिए…
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए... pic.twitter.com/5MQ2Svj5Kk
— Congress (@INCIndia) September 18, 2025
सबूतों के साथ बात रखेंगे
प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होते ही राहुल गांधी ने कहा कि हम सबूतों के साथ अपनी बात रखेंगे. इलेक्शन कमीशन के बाद सिस्टमेटिकली लाखों वोटर्स को टारगेट कर रहा है और उनका नाम हटा रहा है. राहुल ने कहा कि कर्नाटक के आनंद में 2023 विधानसभा चुनावों में किसी ने 6018 वोट डिलीट किए हैं.
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "First of all, this is not the H-bomb, the H-bomb is coming. This is another milestone in setting up and demonstrating to the youth of this country how elections are being rigged." pic.twitter.com/VATXEeCH1o
— ANI (@ANI) September 18, 2025
राहुल ने कहा, कर्नाटक का एक विधानसभा क्षेत्र आनंद है. किसी ने वहां 6018 वोट डिलीट किए. हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में कुल कितने वोट डिलीट हुए लेकिन संख्या 6,018 से कहीं ज्यादा है. बस गलती ये हुई कि 6,018 वोटों को डिलीट करते वक्त हुई गलती से मामला पकड़ा गया.
ऐसे हुआ खुलासा
राहुल ने बताया कि हुआ ये कि एक बूथ लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट डिलीट हुआ है. उसने चांच की तो पता चला कि वोट किसने डिलीट किया. जांच में सामने आया कि पड़ोसी ने डिलीट किया. पड़ोसी से पूछा तो उसने बोला कि मैंने कोई वोट डिलीट नहीं किया. यानी जिसका वोट डिलीट हुआ औऱ जिसने वोट डिलीट किया, दोनों को इस बारे में पता नहीं है. किसी और ताकत ने सिस्टम हाईजैक किया और इन वोटों को डिलीट किया.
मझे भी देश से प्यार है
राहुल गांधी ने कहा कि मैं ऐसा कुछ भी नहीं कहूंगा, जो सच न हो. मैं ऐसा आदमी हूं, जो देश से प्यार करता है. मुझे संविधान से प्यार है. लोकतांत्रिक प्रक्रिया से मैं प्यार करता हूं. मैं उसी प्रक्रिया का पालन कर रहा हूं.
हाईड्रोजन बॉम्ब आ रहा है
राहुल ने कहा कि हाइड्रोजन बॉम्ब आ रहा है. पिछली बार मैंने आपको एडिशन के बारे में बताया था और आज डिलीशन के बारे में बता रहा हूं. ECI चीफ ज्ञानेश कुमार वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं.