17 अगस्त से सासाराम से शुरू होगी राहुल गांधी की मेगा ‘वोटर अधिकार यात्रा’

यात्रा कुल 16 दिनों तक चलेगी और करीब 1,300 किलोमीटर का सफर तय करेगी, इसमें कांग्रेस के सभी CWC सदस्य शामिल होंगे.

यात्रा कुल 16 दिनों तक चलेगी और करीब 1,300 किलोमीटर का सफर तय करेगी, इसमें कांग्रेस के सभी CWC सदस्य शामिल होंगे.

author-image
Mohit Dubey
New Update
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi Photograph: (Social Media)

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करने  जा रहे हैं. यह यात्रा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया और वोट चोरी के खिलाफ होगी.  यात्रा कुल 16 दिनों तक चलेगी और करीब 1,300 किलोमीटर का सफर तय करेगी.

Advertisment

इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के अन्य शीर्ष नेता भी शामिल होंगे. कांग्रेस ने इसे “वोट देने के अधिकार की ऐतिहासिक लड़ाई” करार दिया है. पहले दिन  की यात्रा सासाराम में बड़ी रैली से शुरू होगी. जिसमें कांग्रेस के सभी CWC सदस्य शामिल होंगे.

यात्रा का रोडमैप

कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया.

17 अगस्त: सासाराम, रोहतास

18 अगस्त: देव रोड, अंबा-कुंडुंबा

19 अगस्त: हनुमान मंदिर, पूनामा, वजीरगंज

21 अगस्त: तीन मोहानी दुर्गा मंदिर, शेखपुरा

22 अगस्त: चंद्र बाग चौक, मुंगेर

23 अगस्त: कुर्सेला चौक, बरारी, कटिहार

24 अगस्त: खुश्कीबाग, कटिहार से पूर्णिया

26 अगस्त: हुसैन चौक, सुपौल

27 अगस्त: गंगवारा महावीर स्थान, दरभंगा

28 अगस्त: रीगा रोड, सीतामढ़ी

29 अगस्त: हरिवाटिका गांधी चौक, बेतिया

30 अगस्त: एकमा चौक, छपरा

1 सितंबर को यात्रा का समापन पटना में एक भव्य रैली के साथ होगा. यात्रा के दौरान 20, 25 और 31 अगस्त को विश्राम रहेगा.

पवन खेड़ा का दावा 

पवन खेड़ा ने कहा  “यह यात्रा ऐतिहासिक है क्योंकि यह वोट देने के अधिकार की लड़ाई है. आजाद भारत में लोकतंत्र की रक्षा और आजादी से सांस लेने के लिए यह बेहद जरूरी है.”

कांग्रेस का मानना है कि इस अभियान से न केवल वोटर अधिकारों के मुद्दे पर जनता को जागरूक किया जाएगा, बल्कि आने वाले चुनावों में विपक्षी गठबंधन की एकजुटता भी मजबूत होगी.

newsnation rahul gandhi Newsnationlatestnews Sir
Advertisment