गुजरात में दो साल बाद विधानसभा चुनाव होंगे. लेकिन कांग्रेस अभी से एक्टिव हो गई है. कांग्रेस सासंद और नेता प्रतिपक्ष पार्टी को मजबूती देने के लिए शुक्रवार-शनिवार को गुजरात के दौरे पर रहेंगे. वे अहमदाबाद आने से पहले मुंबई भी जाएंगे. राहुल गांधी का गुजरात दौरा कैसे रहेगा, आइये ये जानते हैं.
7 मार्च का शेड्यूल
- सुबह 8:55, इंडिगो एयरलाइन से 10:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे.
- 10:30 से 11:00 बजे, पूर्व पीसीसी अध्यक्षों और जीपीसीसी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
- 11.00 से 1:00 बजे, राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक करेंगे.
- 1.00 से 2:00 बजे, विश्राम करेंगे.
- 2.00 से 3.00 बजे, जिला कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे.
- 3.00 से 5.00 बजे, तक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे.
8 मार्च का शेड्यूल
- 10:30 से 12:30 बजे, पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. स्थानीय निकाय चुनाव के कार्यकर्ता और पूर्व उम्मीदवारों के साथ भी बैठक करेंगे.
- 1:45 बजे, एयर इंडिया की फ्लाइट से अहमदाबाद से दिल्ली जाएंगे.
(राहुल गांधी अहमदाबाद आने से पहले गुरुवार को एयरइंडिया से दिल्ली से मुंबई जाएंगे. वे एक रात मुंबई में ही रुकेंगे.)
गुजरात विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी में पार्टी
बता दें, आठ और नौ अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा. अधिवेशन से पहले राहुल गांधी का दो दिनी अहमदाबाद दौरा साफ संदेश देता है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अभी से एक्टिव मोड में है. पार्टी 30 वर्षों से सत्ता में नहीं आ पाई है. हालांकि, कांग्रेस इस बार जीतने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
बीते गुजरात चुनावों में कैसा रहा कांग्रेस का प्रदर्शन?
गुजरात विधानसभा के बीते दो चुनावों की बात करते हैं. साल 2017 में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को प्रदेश में कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि, 2022 चुनाव में आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने की वजह से पार्टी के वोट कट गए. 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल की. 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा. बावजूद इसके पार्टी 26 में से सिर्फ एक ही सीट अपने नाम कर पाई. 2019 और 2014 में तो पार्टी का खाता भी नहीं खुला पाया था.