Gujarat: 'कांग्रेस के आधे लोग भाजपा से मिले हुए हैं', गुजरात में राहुल गांधी के बयान से गरमाई राजनीति

राहुल गांधी ने गुजरात दौरे के दौरान, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठित होने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हमारे कुछ कार्यकर्ता भाजपा से मिले हुए हैं.

राहुल गांधी ने गुजरात दौरे के दौरान, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठित होने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हमारे कुछ कार्यकर्ता भाजपा से मिले हुए हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Rahul Gandhi Gujarat Visit ahead assembly elections

Rahul Gandhi

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर हैं. राहुल गांधी के दौरे का आज दूसरा दिन है. इस दौरान, उन्होंने अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों में कांग्रेस गुजरात में सत्ता से बाहर है. अब बदलाव का समय आ गया है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठित होने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पार्टी की विचारधारा के खिलाफ काम कर रहे हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisment

'पार्टी में दो तरह के कार्यकर्ता हैं'

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं, एक वे हैं, जो पार्टी की विचारधारा के लिए काम कर रहे हैं. वे इसके लिए प्रतिबद्ध हैं और जनता के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के दूसरे तरह के कार्यकर्ता वे हैं, जो भाजपा से मिले हुए हैं. राहुल ने कहा कि ऐसे लोगों को अलग करना अहम है, जिन्होंने नाम तो कांग्रेस का ले रखा है पर न तो जनता के लिए काम कर रहे हैं और न ही पार्टी के लिए.

कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है- राहुल गांधी

उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि कांग्रेस में नेताओं की कमी बिल्कुल भी नहीं है. संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएगी, तब तक गुजरात की जनता चुनावों में पार्टी को समर्थन नहीं देगी. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने के लिए प्रेरित किया. 

'गुजरात को सही दिशा की जरूरत है'

राहुल गांधी ने अपने संबोधिन के दौरान कहा कि गुजरात इस समय फंसा हुआ है. उसे अभी सही दिशा की जरूरत है. राहुल गांधी ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मजबूत नींव इन्हीं महान नेताओं ने रखी है. राहुल गांधी ने चुनाव से पहले बड़ा संदेश देते हुए साफ कर दिया कि वे गुजरात के किसानों, युवाओं, महिलाओं और व्यापारियों के लिए यहां आए हैं. वे उनके हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे.

rahul gandhi gujarat
      
Advertisment