Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने लोकसभा में फिर उठाया वोटर लिस्ट का मुद्दा, बोले- सदन में होनी चाहिए चर्चा

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने एक बार फिर से लोकसभा में वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग भी की. उन्होंने कहा कि पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rahul Gandhi in Lok Sabha 10 march

राहुल गांधी ने की सदन में वोटर लिस्ट पर चर्चा की मा Photograph: (Sansad TV)

Rahul Gandhi in Loksabha: लोकसभा में सोमवार को चर्चा के दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा स्पीकर से इस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की मांग भी की. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को संबोधित करते हुए कहा कि, स्पीकर सर, आपने सही बात बोली कि वोटर लिस्ट क्या सरकार बनाती है? राहुल गांधी के इस कथन पर स्पीकर ने नेता विपक्ष को टोकते हुए कहा कि मैंने ऐसा नहीं कहा. उसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि आपने कहा कि सरकार वोटर लिस्ट नहीं बनाती. 

Advertisment

राहुल गांधी ने की सदन में वोटर लिस्ट पर चर्चा की मांग

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में कहा कि, "पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. सभी विपक्ष वाले राज्य और महाराष्ट्र में ब्लैक एंड व्हाइट वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं." उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष मिलकर यह कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर सदन में चर्चा होनी चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि आप बनाते रहिए हम उसको स्वीकार कर रहे हैं लेकिन आप चर्चा तो कीजिए.'

सोशल मीडिया में किया पोस्ट

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट वाले मुद्दे को सोशल मीडिया में भी उठाया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोकसभा का अपना वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'पूरा विपक्ष संसद में वोटर लिस्ट पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है.' राहुल गांधी ने आगे लिखा, महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को एक महीने से अधिक हो गया है. लेकिन पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयोग से हमने जो मांगें की थीं, वो अब तक पूरी नहीं की गई हैं.

राहुल गांधी ने लिखा कि सवाल आज भी वैसे ही बने हुए हैं. अब वोटर लिस्ट में डुप्लीकेट नामों के नए सबूत सामने आए हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि इससे नए और गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. राहुल गांधी ने लिखा कि, लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए यह चर्चा बहुत जरूरी है.

वोटर लिस्ट के मुद्दे पर क्या बोले कपिल सिब्बल?

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि, चुनाव आयोग सरकार के कब्जे में है. उन्होंने कहा कि, "अगर लोकतंत्र ऐसे ही चलता रहा और चुनाव आयोग सरकार की पैरवी करता रहा तो निश्चित रूप से जो नतीजे आएंगे वो आपके सामने हैं."

rahul gandhi Lok Sabha budget-session voter list Fake voter list
      
      
Advertisment