Rahul Gandhi Attacks Amit Shah: ‘…कांप रहे थे अमित शाह’, Ram Lila Maidan से राहुल गांधी का हमला

दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस पार्टी ने वोट चोरी के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. इस दौरान राहुल गांधी ने अमित शाह के खिलाफ बेहद आक्रामक भाषण दिया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update

दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस पार्टी ने वोट चोरी के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. इस दौरान राहुल गांधी ने अमित शाह के खिलाफ बेहद आक्रामक भाषण दिया है. 

दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस पार्टी ने वोट चोरी के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. इस दौरान राहुल गांधी ने अमित शाह के खिलाफ बेहद आक्रामक भाषण दिया है. उन्होंने कहा, इन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. हमने एलिगेशन लगाया. हमने उनसे सवाल पूछा आप हमें समझाइए. ब्राजील की महिला कैसे वोटर लिस्ट पे? एक महिला 200 बार क्यों आती है? एक घर में 500, 600, 700 वोटर क्यों मिलते हैं?

Advertisment

उत्तर प्रदेश से बीजेपी के नेता हरियाणा में वोट क्यों डालते हैं? कोई जवाब नहीं मिला और पार्लियामेंट हाउस में कुछ ही दिन पहले कांपते हुए ऐसे हाथ कांप रहे थे. अमित शाह उनकी सफाई देते हैं. आपने देखा होगा मैंने उनको सीधा चैलेंज किया कि आइए पार्लियामेंट में आपने मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात की. आइए डिबेट करते हैं. देश को दिखाते हैं सच कौन बोल रहा है.

ये आप भूलिए मत. यह देश सच का देश है. सत्य का देश है. आपके पास सत्य सत्ता आज है. आप पावर में है. इसका कोई मतलब नहीं है. देश की जनता सत्य को समझती है. सत्य के लिए लड़ती है. यह देश सत्य के लिए जान दिया है. आपने देखा? आपने देखा अमित शाह को हाथ देखा अमित शाह का हाथ देखा कांपते हुए ऐसे देखा क्यों हाथ क्यों कांप रहा था. मैं बताता हूं क्योंकि ये बहादुर है जब इनके हाथ में सत्ता है. जैसे ही इनके हाथ से सत्ता निकलेगी आप देखना इनकी बहादुरी कहां जाएगी.

rahul gandhi
Advertisment