/newsnation/media/media_files/2024/11/16/E5eVtCbl3ovFUnxsN4sJ.jpg)
Rahul Gandhi Bag and Helicopter Checking
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जारी है. कांग्रेस और भाजपा के बीच में सीधे टक्कर है. खास बात है कि इस बार मुख्य मुकाबला किसी दो पार्टी के बीच नहीं है. बल्कि दो राजनीतिक गठबंधनों के बीच है. दोनों ही दल चुनाव जीतने के लिए धड़ाधाड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
इस बीच, चुनाव आयोग ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के अमरावती में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बैग की जांच की. निरीक्षण की वीडियो सामने आई है, जिसमें चुनाव अधिकारी राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच करते हुए दिख रहे हैं. जबकि कांग्रेस पास में ही खड़े हैं. जांच जैसे ही शुरू हुई, वैसे ही राहुल गांधी वहां से निकल गए और अपने नेताओं से बातचीत करने लगे.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- ट्रेन में 15 वाली पानी की बोटल के लिए कोई 20 रुपये मांगे तो…जानें ऐसे में क्या कर सकते हैं आप
Watch: Election Commission officials inspected the helicopter of Leader of Opposition (LoP) and Congress MP Rahul Gandhi in Amravati, Maharashtra pic.twitter.com/cl2yx7dPp7
— IANS (@ians_india) November 16, 2024
गृहमंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर चेकिंग के लिए रोका
इन सबके बीच, गृहमंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर भी एक दिन पहले चुनाव अधिकारियों ने रोक लिया था. चुनाव आयोग ने अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच की थी. खुद गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी.
आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जाँच की गई।
— Amit Shah (@AmitShah) November 15, 2024
भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है।
एक स्वस्थ चुनाव… pic.twitter.com/70gjuH2ZfT
एक दिन पहले फंसा था राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर
एक दिन पहले, राहुल गांधी झारखंड दौरे पर थे. इस दौरान, उनका हेलीकॉप्टर झारखंड के गोड्डा जिले में फंस गया था. एटीएस ने उनके हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए अनुमति नहीं दी थी. टेकऑफ की अनुमति नहीं मिल पाई. उनका हेलीकॉप्टर काफी देर तक हवाई अड्डे पर खड़ा रहा. राहुल के हेलीकॉप्टर का फुटेज सामने आया था, जिसमें राहुल गांधी हेलीकॉप्टर के अंदर बैठे दिख रहे हैं. हेलीपैड पर राहुल गांधी के आसापस सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
#WATCH | Jharkhand: Congress MP & Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's chopper was stopped from taking off from Mahagama due to non-clearance from ATC pic.twitter.com/hmnr96FdfL
— ANI (@ANI) November 15, 2024