Advertisment

फर्जी एमबीबीएस की डिग्री बनवाकर बैंको से लिया लोन, कई महिलाओं को बनाया निशाना, गिरफ्तार

फर्जी एमबीबीएस की डिग्री बनवाकर बैंको से लिया लोन, कई महिलाओं को बनाया निशाना, गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
फर्जी एमबीबीएस

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस ने एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी एमबीबीएस डिग्री का इस्तेमाल करके कई बैंकों से लोन ले चुका है और कई महिलाओं से शादी करके झांसा दे चुका है।

इन सभी महिलाओं के नाम पर बैंकों में लोन अप्लाई करता था और हॉस्पिटल खोलने के नाम पर लोन लेकर गायब हो जाता था। महाराष्ट्र के रहने वाले जालसाज के पास एक एंबुलेंस भी मिली है।

माना जा रहा है कि अब तक आरोपी चार से पांच महिलाओं के साथ फर्जी तरीके से आर्य समाज मंदिर में शादी कर चुका है। उसने सभी का नाम बदलकर पूजा कर दिया। उन सभी के डॉक्यूमेंट में भी हेरफेर करके सभी डॉक्यूमेंट को एक जैसा बना दिया ताकि जब भी वह फ्रॉड करे तो डॉक्यूमेंट फेक नहीं लगे।

आरोपी एमबीबीएस की डिग्री का फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर धोखाधडी करके बैंको से लोन लेता था। वह महिलाओं को झांसा देने के लिए मैट्रिमोनियल साइट शादी डॉट कॉम का इस्तेमाल करता था।

पुलिस ने जुहू मुंबई के आरोपी पूर्णव शंकर सिघ्साहेब शिंदे को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बताता है। जिसके पास एक एम्बुलेंस है। जिस पर अश्वपूर्वा हॉस्पिटल लिखा है।

आरोपी खुद एक एसेंट गाड़ी चलाता है और फर्जी हास्पिटल बनाकर लोन ले लेता है। यहां तक कि आयकर रिटर्न भी दाखिल करता है। वह अपने आप को भारतीय जनता पार्टी का जिला महामंत्री, जिला जलगांव, महाराष्ट्र बताता है। जबकि, असलियत में वह एक फ्रॉड करने वाला व्यक्ति है।

आरोपी ने शादीशुदा होते हुए भी दिल्ली में एक मेडिकल छात्रा से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। हालांकि, छात्रा को आरोपी के शादीशुदा होने का पता चल गया, जिसके बाद दोनों में अनबन शुरू हो गई। इसी बीच आरोपी पत्नी पूजा को बिना बताए उसके एजुकेशनल, मेडिकल, आधार कार्ड तथा पैन कार्ड आदि दस्तावेज लेकर भाग गया।

उसने अश्वपूर्वा फाउंडेशन बनाई और शाहबेरी गौतमबुद्धनगर में एक घर को कुछ समय के लिए किराए पर लेकर अश्वपूर्वा मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल के नाम का बोर्ड लगाकर हास्पिटल का रूप दिया। उसने बाकायदा वेबसाइट भी बनाई और धोखाधड़ी किया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment