झारखंड के गिरिडीह में शनिवार देर शाम एक यत्री बस बराकर नदी में जा गिरी। बस पर 40 लोग सवार थे। कम से कम चार की मौत और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है।
हालांकि मृतकों और घायलों की संख्या के बारे में आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया गया कि सम्राट नामक बस रांची से गिरिडीह जा रही थी। बस डुमरी कस्बे से जैसे ही आगे बराकर नदी के पुल पर पहुंची तो चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस नदी में जा गिरी। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। जैसे ही घटना की सूचना मिली स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग बचाव कार्य में जुट गए। थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पाकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक शर्मा भी मौके पर पहुंच गए हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS