चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) और दक्षिण अफ्रीका फुटबाल संघ ने जोहान्सबर्ग में सहयोग मेमोरेंडम का आदान-प्रदान किया। दोनों पक्षों ने फुटबॉल संस्कृति के आदान-प्रदान, मैच ब्रॉडकास्टिंग व विषय के सहयोग, लोगों की आवाजाही पर व्यापक समानताएं बनायीं।
दक्षिण अफ्रीका फुटबाल संघ जोडन से मुलाकात में सीएमजी अध्यक्ष शन हाईश्योंग ने बताया कि खेल समग्र मानव की समान भाषा है।
सीएमजी दक्षिण अफ्रीका फुटबाल संघ के साथ दोनों देशों के फुटबॉल कार्य विकास और फुटबॉल संस्कृति के प्रचार को बढ़ाएगा।
जोडन ने खेल शक्ति के निर्माण में चीन की उपलब्धियों का उच्च मूल्यांकन किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दोनों पक्ष अधिक घनिष्ठ व व्यावहारिक सहयोग से दोनों देशों के फुटबॉल के विकास और जनता की मित्रता बढ़ाएंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS