logo-image

इंदौर में तिरंगा यात्रा पर पथराव का आरोप

इंदौर में तिरंगा यात्रा पर पथराव का आरोप

Updated on: 15 Aug 2023, 08:05 PM

इंदौर:

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता युवा मोर्चा तिरंगा यात्रा निकाल रही है। इसी क्रम में इंदौर में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा पर छतरीपूरा क्षेत्र में पेट्रोल बम फेंकने और पथराव किए जाने का आरोप लगा है।

भाजयुमो के विधानसभा प्रभारी मयंक यादव ने संवाददाता को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजयुमो द्वारा विधानसभा वार तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।

इसी क्रम में लालबाग से मुंगेली पूरा और नसीम बाजार होते हुए राज मोहल्ला जाने के लिए यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान मुंगेरी पारा में पथराव हुआ। इतना ही नहीं कैला माता मंदिर के सामने बाल निकेतन स्कूल के पास तीन बाइक सवारों ने पेट्रोल बम भी फेंका।

भाजयुमो की ओर से मामले में छतरीपुरा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है और पथराव करने वालों की तलाश में जुटी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.