Advertisment

अमरोहा ताजिया हादसे में मरने वालों के परिजनों से मिले आजम खान, दोनों मृतकों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया

अमरोहा ताजिया हादसे में मरने वालों के परिजनों से मिले आजम खान, दोनों मृतकों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया

author-image
IANS
New Update
अमरोहा ताजिया

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के गांव पतेई खालसा में शनिवार को हुए ताजिया हादसे में दो लोगों की मौत और करीब 70 लोगों के घायल होने के बाद रविवार को समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने पहुंचे।

खान ने मृतकों के घर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की। घटना पर दु:ख जताते हुए उन्‍होंने पीड़ित परिजनों का ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। वह गांव में करीब 30 मिनट तक रुके और वापस लौट गए।

आजम खान पहले मृतक शाने मोहम्मद पुत्र जरीफ अहमद के यहां पहुंचे और परिजनों से बातचीत की और उनका ढांढस बंधाया। उन्होंने शाने मोहम्मद के पुत्र उवैस का भी हाल जाना। उसके बाद वह मृतक नाबालिग उवैस पुत्र ताहिर के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हालांकि, सपा नेता ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और किसी से बातचीत नहीं की।

ज्ञात हो कि डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पतेई खालसा में शनिवार को दसवीं मोहर्रम का पारंपरिक जुलूस निकाला जा रहा था। गांव से बाहर निकलने पर ताजिया ट्रैक्टर-ट्रिपलर में रखकर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ताजिया में करंट दौड़ गया और तेज धमाके साथ ताजिया जल गया। करंट की चपेट में आने से 70 से अधिक लोग झुलसकर घायल हो गए थे।

दोनों मृतकों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया:

तायिजा हादसे में दोनों मृतकों को रविवार सुबह सुपुर्दे खाक कर दिया गया। नम आंखों से सैकड़ों की भीड़ ने दोनों के जनाजे में शिरकत की तथा मृतकों की मगफिरत की दुआ की। जब दोनों मृतकों के जनाजे एक साथ कब्रिस्तान के लिए रवाना किए गए तो कोहराम मच गया। जनाजे में एक हजार से ज्‍यादा लोग शामिल हुए। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल मौजूद रहा। जनाजे में अमरोहा से सपा विधायक मेहबूब अली भी शामिल हुए। उधर हादसे में झुलसे लोग जैसे-जैसे ठीक होते जा रहे हैं, अस्‍पताल से घर लौटने लगे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment