थाना कासना पुलिस ने राह चलती महिलाओं के पर्स/बैग से कीमती सामान/रुपये चोरी करने वाली तीन महिला को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 6,000 रूपये बरामद किए हैं।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राधा पत्नी सूरज, गुड्डी पत्नी करुआ और रूबी पत्नी राकेश को गिरफ्तार किया। आरोपी फरीदाबाद की रहने वाली हैं। इन्हें कासना बस स्टैंड से चोरी के 6,000 रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे कस्बे और हाट-बाजारों में चोरी की वारदात को अंजाम देथे थे। पुलिस कई दिनों से उनकी तलाश में थी। उनके खिलाफ पुलिस को कई शिकायतें मिल चुकी थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS