/newsnation/media/media_files/2025/02/18/uo17N77UkhWBEbpssGOu.jpg)
Qatar Emir official Welcome in Rashtrapati Bhawan
कतर के अमीर शेख तमीम हमद अल थानी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. हैदराबाद हाउस में हुई उच्चस्तरीय बैठक में दोनों देशों के अधिकारी शामिल हुए. बता दें, कतर के अमीर दो दिनों के लिए भारत आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आमंत्रित किया है. एक दिन पहले अमीर का स्वागत करने खुद पीएम मोदी हवाईअड्डे पहुंचे थे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Sheikh Tamim Bin Hamad Al Thani, Amir of the State of Qatar, hold delegation-level talks at Hyderabad House, in Delhi
— ANI (@ANI) February 18, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/yhrKjt5PC6
मीटिंग में हुए ये समझौते
मंगलवार को भारत और कतर के बीच दो समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर हुआ. भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और कतर के वाणिज्य और उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी भी मौजूद रहे. ये समझौता दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापार से जुड़े हैं. मौके पर गोयल ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश की संभावनाएं बहुत अधिक हैं. कतर के अमीर के साथ भारत आए उनके प्रतिनिधिमंडल में कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. बता दें, कतर के अमीर 2015 में भी भारत आए थे. बता दें, कतर में भारतीय मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं.
राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत
पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता से पहले कतर के अमीर राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे. राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक रूप से स्वागत किया गया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. स्वागत के बाद अल थानी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने-अपने मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडल से एक-दूसरे का परिचय करवाया. बता दें, मंगलवार शाम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमीर के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया है.
#WATCH | Delhi: Sheikh Tamim Bin Hamad AL Thani, Amir of the State of Qatar, receives a ceremonial welcome at the forecourt of Rashtrapati Bhavan
— ANI (@ANI) February 18, 2025
(Source: DD) pic.twitter.com/G4UFAeuGch
#WATCH | Delhi: Sheikh Tamim Bin Hamad AL Thani, Amir of the State of Qatar and President Droupadi Murmu introduce each other to their respective country's ministers and delegation at the Rashtrapati Bhavan, in Delhi.
— ANI (@ANI) February 18, 2025
(Video: DD News) pic.twitter.com/2wfTmAb42r