कतर के अमीर शेख तमीम हमद अल थानी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. हैदराबाद हाउस में हुई उच्चस्तरीय बैठक में दोनों देशों के अधिकारी शामिल हुए. बता दें, कतर के अमीर दो दिनों के लिए भारत आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आमंत्रित किया है. एक दिन पहले अमीर का स्वागत करने खुद पीएम मोदी हवाईअड्डे पहुंचे थे.
मीटिंग में हुए ये समझौते
मंगलवार को भारत और कतर के बीच दो समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर हुआ. भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और कतर के वाणिज्य और उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी भी मौजूद रहे. ये समझौता दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापार से जुड़े हैं. मौके पर गोयल ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश की संभावनाएं बहुत अधिक हैं. कतर के अमीर के साथ भारत आए उनके प्रतिनिधिमंडल में कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. बता दें, कतर के अमीर 2015 में भी भारत आए थे. बता दें, कतर में भारतीय मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं.
राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत
पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता से पहले कतर के अमीर राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे. राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक रूप से स्वागत किया गया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. स्वागत के बाद अल थानी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने-अपने मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडल से एक-दूसरे का परिचय करवाया. बता दें, मंगलवार शाम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमीर के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया है.