/newsnation/media/media_files/2025/08/29/putin-india-visit-2025-08-29-22-41-04.jpg)
Putin India Visit Photograph: (Social Media)
Putin India Visit: अमेरिका के साथ जारी टैरिफ वॉर के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर में भारत की यात्रा पर आने वाले हैं. क्रेमलिन के सीनियर ऑफिशियल यूरी उशाकोव ने उनकी भारत यात्रा की पुष्टि की है. उशाकोव ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात होगी. इस बीच पुतिन की भारत यात्रा की तैयारियों पर चर्चा हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी पुतिन की भारत यात्रा के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि भारत-रूस के बीच मित्रता का लंबा इतिहास रहा है, जिसकी दोनों देश कद्र करते हैं.
भारत और अमेरिका के रिश्ते निचले स्तर पर
दरअसल, इन दिनों टैरिफ वॉर को लेकर भारत और अमेरिका के रिश्ते निचले स्तर पर आ गए हैं. अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. जबकि रूस से कच्चा तेल और हथियार खरीदने पर 25 प्रतिशत टैरिफ अलग से लगाया है. ऐसे में अमेरिका का कहना है कि अगर भारत रूस के साथ तेल की खरीदारी जारी रखता है तो अमेरिका की तरफ से आयात शुल्क बढ़ाया भी जा सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आरोप है कि भारत द्वारा कच्चे तेल की खरीद के रूप में होने वाले व्यापार व पैसे का इस्तेमाल रूस यूक्रेन वॉर में करता है. जबकि रूस से कच्चा तेल खरीदकर भारत उनसको खुले बाजार में महंगे दामों बेचता है, जिससे उसको मोटा मुनाफा होता है. अमेरिका ने भारत को यूक्रेन वॉर को लेकर गैर- जिम्मेदार भी बताया है. ट्रंप का कहना है कि यूक्रेन में रूस द्वारा मारे जा रहे लोगों से भारत को कोई फर्क नहीं पड़ता.
भारत पर टैरिफ लगाकार रूस पर दबाव बनाना चाहता है रूस
ऐसे में अमेरिका भारत पर मोटा टैरिफ लगाकर रूस पर दबाव बनाना चाहता है, ताकि रूस यूक्रेन वॉर को लेकर वार्ता की मेज पर आ सके. हालांकि इस बीच रूस और अमेरिका के बीच अलास्का में एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई है. इस बैठक का मुख्य एजेंड़ा यूक्रेन वॉर को खत्म करना था. बैठक से पहले ट्रंप ने कहा था कि पुतिन युद्धविराम ने लिए नहीं माने तो उसको गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. लेकिन यह बैठक बेनतीजा साबित हुई. बैठक के बाद दोनों देशों की तरफ से युद्धविराम को लेकर कोई घोषणा नहीं हो सकी. हालांकि बैठक जारी रहने के संकेत भी दिए गए.