Punjab: पंजाब में नशे के खिलाफ सरकार की कड़ी कार्रवाई, अरविंद केजरीवाल बोले- ड्रग्स ने युवाओं और बच्चों को क‍िया बर्बाद

Action against Drugs: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना है कि पंजाब में नशे ने काफी संख्या में युवाओं और बच्चों के भविष्य को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि नशाखोरी कर रहे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Arvind Kejriwal

Arvind kejriwal

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने नशे के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश के बाद पंजाब पुलिस की ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ मुहिम जारी है. मामले में अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि नशे ने युवाओं को बर्बाद कर दिया. 

Advertisment

नशा बेचने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा

आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि पंजाब में नशे ने हमारे बच्चों और युवाओं को बड़ी संख्या में बर्बाद कर दिया है. पंजाब में नशा बेचने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. नशे को पंजाब से हमेशा के लिए खत्म किया जाएगा.

ड्रग्स के खिलाफ पंजाब में जारी है महाअभियान

दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को हर जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से कहा है कि प्रदेश को ड्रग्स फ्री स्टेट बनाना है. अधिकारियों को इसके लिए सख्त कार्रवाई करने के भी आदेश दिए. शनिवार को इसके बाद पंजाब पुलिस ने प्रदेश भर में एकसाथ लगभग 750 ठिकानों पर छापेमारी भी की. पंजाब पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने ड्रग्स कारोबारियों की रातों की नींदों को उड़ा दिया है.

कलेक्टर-एसपी ने अलग-अलग टीमों का किया गठन

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश पर एक मार्च को 12 हजार से अधिक अफसरों ने युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के खिलाफ कार्रवाई की थी. सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक अब अलग-अलग टीमों का गठन करके ड्रग्स के कारोबार को धवस्त करने में जुटी है. अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. बता दें, पंजाब में नशे के कारण युवा बड़े पैमाने पर परेशान हैं. नशाखोरी पंजाब में अब एक महामारी के रूप में फैल रही है. 

 

punjab arvind kejriwal
      
Advertisment