/newsnation/media/media_files/2025/05/13/no5eCCXynADcWzQR7IaL.jpg)
consuming spurious liquor in Amritsar Photograph: (Social Media)
अमृतसर के हलका मजीठा के अलग-अलग गांव में जहरीली शराब पीने से करीब 14 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है, जिसके बाद तुरंत प्रशासन हरकत में आया है. अब अलग-अलग गांव में लोगों से अपील की जा रही है कि जिन भी लोगों ने शराब पी है वह अपनी जांच करवाएं. वहीं, पुलिस की तरफ से भी हरकत में आते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के लिए बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह जहरीली शराब कहां से आई है. वहीं, अमृतसर के सिविल अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में कई लोग दाखिल हुए हैं, जिन्होंने जहरीली शराब पी थी. जानकारी के अनुसार अमृतसर के सिविल अस्पताल में करीब 10 लोगों की डेड बॉडी पड़ी हैं, जिनकी जहरीली शराब से मौत हो गई है.
#WATCH | Punjab: 14 people dead and 6 hospitalised after allegedly consuming spurious liquor in Amritsar's Majitha
— ANI (@ANI) May 13, 2025
Amritsar Deputy Commissioner Sakshi Sawhney says, " An unfortunate tragedy has happened in Majitha. We got to know yesterday night, we received reports from 5… pic.twitter.com/9IauurxVyq
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसडीएम गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने बताया कि जहरीली शराब पीने से मजीठा इलाके के गांव में लोगों की मौत हुई है, जिसके चलते अमृतसर के सिविल अस्पताल में 10 लोगों की डेड बॉडीज पहुंची हैं. शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ मरीज अमृतसर के मेडिकल कॉलेज में भी दाखिल हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
#WATCH | Punjab: 14 people dead and 6 hospitalised after allegedly consuming spurious liquor in Amritsar's Majitha
— ANI (@ANI) May 13, 2025
SSP Amritsar Maninder Singh says, " We received information around 9:30 pm last night that here people have started dying after consuming spurious liquor. We took… pic.twitter.com/C7miySsHo6
इस मौके सिविल हॉस्पिटल अमृतसर के एसएमओ सर्वणजीत सिंह धवन ने बताया कि सिविल अस्पताल में आई डेड बॉडीज का जल्द पोस्टमार्टम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि 12 के करीब लोगों की मौत हुई है, जिनमें से तीन लोगों का अंतिम संस्कार भी घर वालों की तरफ से कर दिया गया है. इसके बाद नौ लोगों की डेड बॉडी सिविल अस्पताल में पहुंची है और वही सुबह एक व्यक्ति की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से जो भी मरीज उनके पास आए हैं उनकी भी उनकी तरफ से जांच की जा रही है.