अमृतसर के हलका मजीठा के अलग-अलग गांव में जहरीली शराब पीने से करीब 14 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है, जिसके बाद तुरंत प्रशासन हरकत में आया है. अब अलग-अलग गांव में लोगों से अपील की जा रही है कि जिन भी लोगों ने शराब पी है वह अपनी जांच करवाएं. वहीं, पुलिस की तरफ से भी हरकत में आते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के लिए बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह जहरीली शराब कहां से आई है. वहीं, अमृतसर के सिविल अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में कई लोग दाखिल हुए हैं, जिन्होंने जहरीली शराब पी थी. जानकारी के अनुसार अमृतसर के सिविल अस्पताल में करीब 10 लोगों की डेड बॉडी पड़ी हैं, जिनकी जहरीली शराब से मौत हो गई है.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसडीएम गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने बताया कि जहरीली शराब पीने से मजीठा इलाके के गांव में लोगों की मौत हुई है, जिसके चलते अमृतसर के सिविल अस्पताल में 10 लोगों की डेड बॉडीज पहुंची हैं. शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ मरीज अमृतसर के मेडिकल कॉलेज में भी दाखिल हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
इस मौके सिविल हॉस्पिटल अमृतसर के एसएमओ सर्वणजीत सिंह धवन ने बताया कि सिविल अस्पताल में आई डेड बॉडीज का जल्द पोस्टमार्टम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि 12 के करीब लोगों की मौत हुई है, जिनमें से तीन लोगों का अंतिम संस्कार भी घर वालों की तरफ से कर दिया गया है. इसके बाद नौ लोगों की डेड बॉडी सिविल अस्पताल में पहुंची है और वही सुबह एक व्यक्ति की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से जो भी मरीज उनके पास आए हैं उनकी भी उनकी तरफ से जांच की जा रही है.