पहले रेप किया फिर सेल्फी ली, लिखा- 'फिर आऊंगा', पुणे में हैवानियत की सारी हदें पार

महिला ने यह कहकर मना किया कि उसने कोई भी डिलीवरी आर्डर नहीं किया है. तभी वह आदमी जबरदस्ती फ्लैट में घुसने की कोशिश करने लगा. जैसे ही महिला ने विरोध किया आरोपी ने उसके चेहरे पर कोई नशीला स्प्रे छिड़क दिया

महिला ने यह कहकर मना किया कि उसने कोई भी डिलीवरी आर्डर नहीं किया है. तभी वह आदमी जबरदस्ती फ्लैट में घुसने की कोशिश करने लगा. जैसे ही महिला ने विरोध किया आरोपी ने उसके चेहरे पर कोई नशीला स्प्रे छिड़क दिया

author-image
Mohit Sharma
New Update

Pune Rape Case : पुणे के कोंढवा इलाके में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया. यह घटना एक ऐसी गेटेड और सुरक्षित मानी जाने वाली सोसाइटी में हुई, जहां लोग खुद को सबसे सुरक्षित मानते हैं. लेकिन 25 साल की एक महिला के साथ जो हुआ उसने यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या कोई भी सोसाइटी आज वाकई में सुरक्षित है? बुधवार शाम करीब 7:30 बजे एक अनजान शख्स कूरियर बॉय बनकर एक सोसाइटी में दाखिल हुआ. उसने सिक्योरिटी गार्ड को बताया कि वह एक डिलीवरी देने आया है. क्योंकि वह कूरियर बॉय के जैसे कपड़ों में था और बैग भी उसके पास था, इसलिए बिना ज्यादा पूछताछ किए गार्ड ने उसे अंदर जाने दिया. आरोपी सीधे उस महिला के फ्लैट पर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया. जब महिला ने दरवाजा खोला तो उसने कहा कि एक कूरियर है और उसे साइन चाहिए.

Advertisment

आरोपी ने उसके चेहरे पर कोई नशीला स्प्रे छिड़क दिया

महिला ने यह कहकर मना किया कि उसने कोई भी डिलीवरी आर्डर नहीं किया है. तभी वह आदमी जबरदस्ती फ्लैट में घुसने की कोशिश करने लगा. जैसे ही महिला ने विरोध किया आरोपी ने उसके चेहरे पर कोई नशीला स्प्रे छिड़क दिया, जिससे वो कुछ देर के लिए बेहोश हो गई. इसी का फायदा उठाकर उसने महिला के साथ जबरदस्ती की. यही नहीं आरोपी ने महिला का फोन भी छीन लिया और उसके साथ सेल्फी ली. सबसे डरावनी बात यह थी कि उसने महिला के मोबाइल में एक मैसेज भी टाइप कर छोड़ा. मैं फिर आऊंगा. जैसे ही महिला को होश आया, उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित का बयान दर्ज किया. उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.

 

pune rape case Pune Rape news Pune Rape
      
Advertisment