/newsnation/media/media_files/2025/01/13/4LWDwshXjpAgUqS1CxjX.jpg)
omar Abdullah on pm (social media)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में Z-Morh टनल का उद्घाटन किया. इस बीच उनके साथ जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित थे. टनल के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में सीएम उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव को संपन्न कराने को लेकर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने 4 माह के अंदर अपने वादे को पूरा किया. घाटी में चुनाव बिना किसी के गड़बड़ी के कराया.
#WATCH | Sonamarg: Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah says, "Elections were held in Jammu and Kashmir and the biggest thing was that there was no complaint of any irregularities anywhere, no complaint of misuse of power. The credit for this goes to you (PM Modi), your colleagues… pic.twitter.com/vRcSK11Ae5
— ANI (@ANI) January 13, 2025
दिल्ली की दूरी को खत्म किया
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर श्रीनगर में अपने कार्यक्रम में 3 अहम बातों को सामने रखी थीं. आपने दिल्ली की दूरी को खत्म किया. आपने जम्मू कश्मीर के लोगों से वादा किया था कि यहां पर जल्द चुनाव होंगे. लोगों को मतदान के जरिए सरकार चुनने का अवसर दिया. एक नई सरकार का चुनाव हुआ'.
चुनाव में जमकर मतदान हुआ
उन्होंने कहा, 'लोगों ने चुनाव में जमकर मतदान किया. इस दौरान किसी तरह की धांधली या सत्ता के दुरुपयोग की शिकायत सामने नहीं आई. सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, जम्मू-कश्मीर को लेकर पीएम मोदी ने राज्य का दर्जा बहाल करने का भी वादा किया था. इस बारे में लोग पूछते रहते हैं और मैं उन्हें याद दिलाता रहता हूं कि पीएम मोदी ने चुनाव कराने का अपना वादा पूरा किया. उन्हें यह विश्वास है कि जल्द ही यह वादा भी पूरा होगा. जम्मू-कश्मीर एक बार फिर देश का राज्य होगा'.
मैदानी इलाकों की यात्रा करने की जरूरत नहीं होगी: उमर अब्दुल्ला
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा 'पीएम मोदी के प्रयासों से सीमा पर सीज फायर से दूरदराज के क्षेत्रों को काफी लाभ हुआ है. उन्होंने कहा कि सोनमर्ग में Z-MORH टनल के खुल जाने से ऊपरी इलाकों में लोग की अब मैदानी इलाकों की यात्रा करने की जरूरत नहीं होगी. सड़क संपर्क वर्ष भर उपलब्ध रहने वाला है'.