/newsnation/media/media_files/2025/12/30/rehan-vadra-girlfriend-2025-12-30-13-20-42.jpg)
Who is Aviva Baig: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के घर जल्द ही खुशियों की शहनाई बजने वाली है. दरअसल, उनके बेटे रेहान वाड्रा की सगाई उनकी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से हो गई है. यह सगाई सोमवार (29 दिसंबर 2025) को हुई, जिसकी जानकारी रेहान ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा कर यह खुशखबरी लोगों तक पहुंचाई. रेहान द्वारा साझा की गई पहली तस्वीर में वे अवीवा के साथ सगाई के बाद साथ नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर दोनों के बचपन की है. रेहान ने पोस्ट के कैप्शन में ज्यादा कुछ नहीं लिखा, बल्कि सिर्फ तारीख ‘29.12.25’ लिखकर अपनी खुशी जाहिर की. इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर रेहान और अवीवा को बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. परिवार, दोस्तों और समर्थकों ने दोनों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. तो आइए विस्तार से जानते हैं प्रियंका गांधी के होने वाली बहू अवीवा बेग के बारे में. साथ ही जानेंगे रेहान वाड्रा से जुड़ी सारी बातें.
कौन हैं प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा बेग?
जानकारी के मुताबिक, रेहान वाड्रा और अवीवा बेग पिछले सात साल से एक-दूसरे को जानते हैं. हाल ही में रेहान ने अवीवा को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसे अवीवा ने खुशी-खुशी स्वीकार किया और फिर राजस्थान के रणथंभौर में दोनों ने सगाई की. वाड्रा परिवार की होने वाली बहू अवीवा बेग कला और फोटोग्राफी से जुड़ी हुई हैं. अवीवा का जन्म और पालन-पोषण नई दिल्ली में हुआ. उनका परिवार दिल्ली में ही रहता है. उन्होंने मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड से स्कूली शिक्षा पूरी की है. इसके बाद उन्होंने ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म और कम्युनिकेशन की पढ़ाई शुरू की, जहां वे फिलहाल पढ़ रही हैं. पढ़ाई के साथ-साथ अवीवा एक नेशनल लेवल फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं और अलग-अलग जगहों पर मैच खेलने जाती रहती हैं. उनका अनुशासन और सक्रिय जीवनशैली उनकी मजबूत और आत्मविश्वासी शख्सियत को दर्शाती है.
Who Is Aviva Baig? Delhi Photographer Engaged to Priyanka Gandhi’s Son Raihan Vadra
— upuknews (@upuknews1) December 30, 2025
Raihan Vadra, 25, son of Congress leader Priyanka Gandhi and businessman Robert Vadra, has got engaged to his longtime partner Aviva Baig.
Baig, a Delhi-based photographer, is the co-founder of… pic.twitter.com/uTaKBwRF8m
रेहान वाड्रा से जुड़ी जानकारी
रेहान वाड्रा राजनीति से फिलहाल दूर हैं और उन्होंने अभी तक किसी भी राजनीतिक भूमिका में कदम नहीं रखा है. 25 वर्षीय रेहान का जन्म 29 अगस्त 2000 को हुआ था. वे प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे हैं और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी के नाती हैं. इतनी बड़ी राजनीतिक विरासत से जुड़े होने के बावजूद रेहान लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. उनकी एक छोटी बहन भी हैं, जिनका नाम मिराया वाड्रा (23) है.
As per several media reports Rehan Vadra has proposed to Aviva Baig in a simple and private way.
— Amock (@Politicx2029) December 30, 2025
Aviva and her family are based in Delhi.
She is a photographer like Rehan.
They have known each other for the last seven years.
Both families accepted the relationship with warmth… pic.twitter.com/RMsa2E68jg
रेहान की रुचि कला और रचनात्मक क्षेत्र में है. बचपन से ही उनका झुकाव पेंटिंग, फोटोग्राफी और विजुअल आर्ट की ओर रहा है. वे पेशे से इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं. रेहान अपनी कला के जरिए अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वे ‘डार्क परसेप्शन’ नाम से अपनी पहली सोलो आर्ट एग्जीबिशन कर चुके हैं. इसके अलावा कोलकाता में ‘द इंडिया स्टोरी’ नाम से उनकी प्रदर्शनी भी लग चुकी है. दिसंबर 2022 में उनकी दूसरी प्रदर्शनी को भी काफी सराहना मिली थी. रेहान को ट्रैवलिंग और नेचर व वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का भी खास शौक है.
कितने पढ़ें-लिखे हैं रेहान?
अगर पढ़ाई की बात करें, तो रेहान ने शुरुआती शिक्षा दिल्ली और देहरादून से पूरी की. इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए लंदन गए, जहां उन्होंने एसओएएस यूनिवर्सिटी से अपनी डिग्री हासिल की. उन्होंने जानबूझकर राजनीति या पारंपरिक नौकरी का रास्ता नहीं चुना और कला को अपना करियर बनाया. कुल मिलाकर, रेहान और अवीवा की सगाई की से गांधी-वाड्रा परिवार में खुशी का माहौल है और लोग इस नए रिश्ते को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के साथ दिखे रेहान वाड्रा, राजनीति में एंट्री पर कयास तेज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us