Nirmala Sitharaman
दुकानदारों को उम्मीद है 22 सितंबर से लोग बड़ी तादाद में खरीदारी करेंगे. सरकार ने टीवी, फ्रिज, एसी जैसे तमाम इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर जीएसटी की दरें 28% से घटाकर 18% कर दी हैं.
जीएसटी की नई दरों का असर इलेक्ट्रॉनिक गुड्स पर भी पड़ता हुआ दिख रहा है. टीवी, फ्रिज, एसी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएं इस दौरान सस्ती हो जाएंगी. यानी जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से लागू होने वाली हैं. लिहाजा दुकानदारों से लेकर ग्राहक तक सभी को 22 सितंबर का बेसब्री से इंतजार है. मोदी सरकार ने त्योहारी सीजन में आम लोगों को बड़ा तोहफा दिया. जीएसटी में हुए बदलाव का असर इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भी होगा. जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से लागू हो जाएंगी.
दुकानदारों को उम्मीद है 22 सितंबर से लोग बड़ी तादाद में खरीदारी करेंगे. सरकार ने टीवी, फ्रिज, एसी जैसे तमाम इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर जीएसटी की दरें 28% से घटाकर 18% कर दी हैं. जीएसटी घटने के बाद वाशिंग मशीन कितनी सस्ती हो जाएंगी इसका जायजा लिया न्यूज़ नेशन ने. पहला नवरात्रि से ये नवरात्रि का पहला दिन है 22 तारीख है वो और दिवाली तक उत्साह में लोग खरीदी करेंगे. ऐसा हमें लग रहा है और कस्टमर का अच्छा खासा फायदा दिया है. यानी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर सीधे-सीधे 10% की बचत होगी. जिन इलेक्ट्रॉनिक गुड्स पर जीएसटी 28 की बजाय 18प्रतिशत की गई है. उनमें टीवी, एसी, कूलर, पंखे, डिशवाशर, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन, वैक्यूम क्लीनर, माइक्रोवेव, ओवन, इंडक्शन कुकर, हीटर, ग्राइंडर, मिक्सर, जूसर, हेयर ड्रायर, इलेक्ट्रिक शेवर, ट्रिमर, आयरन शामिल है. जीएसटी में बदलाव से मोबाइल फोन कितने सस्ते हो जाएंगे, जरा यह भी जान लीजिए.