/newsnation/media/media_files/2025/05/07/7YQfXrZFO7qzj0LaxJEW.jpg)
Indian Foreign Sect. Vikram Misri
भारत ने मंगलवार को आधी रात में पाकिस्तान पर हमला कर दिया. पहलगाम हमले का बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू करके लिया. भारत ने पीओके में स्थित आतंकवादियों के कैंप्स को निशाना बनाया है. भारत ने पाकिस्तान में नौ इलाकों में अटैक किया. हमले के बाद बुधवार सुबह 10.30 बजे विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भारत के हमले के बारे में जानकारी दी.
देखिए विक्रम मिस्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें...
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कहा कि 22 अप्रैल 2025 को लश्कर और पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों ने पहलगाम में हमला किया. उन्होंने धर्म देखकर 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक को मार डाला. आतंकियों ने परिजनों के सामने पर्यटकों के सिर पर गोली मार दी.
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor| Foreign Secretary Vikram Misri says, "On 22 April 2025, terrorists related to LeT and Pakistan attacked tourists in Kashmir's Pahalgam and killed 25 Indian nationals and 1 Nepali citizen... They shot tourists in the head in front of their… pic.twitter.com/cx47bBX5Li
— ANI (@ANI) May 7, 2025
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि हमले का मुख्य उद्देश्य था जम्मू-कश्मीर में फल-फूल रहे पर्यटन को नुकसान पहुंचाना.
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor| Foreign Secretary Vikram Misri says, "...The family were threatened and told to convey the message of that barbarism. Since tourism was again flourishing in J&K, and hence the main aim of the attack was to damage that..." pic.twitter.com/o5aP1KvHe2
— ANI (@ANI) May 7, 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था. भारत ने नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूत किया है.
#WATCH | #OperationSindoor, Col. Sofiya Qureshi says, "Operation Sindoor was launched to give justice to victims of Pahalgam terrorist attack. Nine terrorist camps were targeted and destroyed." pic.twitter.com/8nbLHN6a3k
— ANI (@ANI) May 7, 2025
कर्नाट कुरैशी ने बताया कि भारत ने अपने हमले में किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया है. अब तक पाकिस्तान के किसी भी नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं है.
#WATCH | Video shows multiple hits on the Mundrike and other terrorist camps in Pakistan and PoJK
— ANI (@ANI) May 7, 2025
Col. Sofiya Qureshi says, "No military installation was targeted, and till now there are no reports of civilian casualties in Pakistan." pic.twitter.com/zoESwND7XD