राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने दी नए साल की शुभकामनाएं, जानें किसने क्या कुछ कहा

PM Modi Wishes Happy New Year: आज से नए साल की शुरुआत हो गई. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं.

PM Modi Wishes Happy New Year: आज से नए साल की शुरुआत हो गई. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
President murmu pm modi rahul gandhi wishes new year

राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं Photograph: (X (Twitter))

PM Modi Wishes Happy New Year: राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने गुरुवार को नए साल के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए देशवासियों के लिए शांति और सुख की कामना की. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि 2026 सभी के जीवन में सफलता लेकर आएगा. 

Advertisment

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

नए साल के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, नववर्ष के उल्लासपूर्ण अवसर पर, मैं देश और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. राष्ट्रपति ने आगे लिखा, नव वर्ष नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलाओं का प्रतीक है. यह आत्मचिंतन और नए संकल्पों का अवसर भी है, इन नव वर्ष में हम देश के विकास, सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करें. इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आगे लिखा कि वर्ष 2026 आप सभी के जीवन में शांति, सुरक्षा और समृद्धि लेकर आए तभा सशक्त और उज्जवल भारत के निर्माण के हमारे संकल्प को नव ऊर्जा प्रदान करे.

नववर्ष पर क्या बोले पीएम मोदी?

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "2026 की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. कामना करते हैं कि यह वर्ष हर किसी के लिए नई आशाएं, नए संकल्प और एक नया आत्मविश्वास लेकर आए. सभी को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे."

राहुल गांधी ने भी दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

वहीं कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और सफलताएं लेकर आए."

रक्षा मंत्री ने दी देशवासियों को नए साल की बधाई

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी 2026 के आगमन पर सभी को शुभकामनाएं दीं. रक्षा मंत्री ने उम्मीद की कि यह वर्ष 'प्रगति, सद्भाव और अटूट राष्ट्रीय गौरव' का वर्ष होगा. रक्षा मंत्री ने कहा कि 2026 भारत के सामूहिक संकल्प को और मजबूत करेगा और राष्ट्र निर्माण के प्रति देश की प्रतिबद्धता को नवप्रवर्तित करेगा. उन्होंने आगे कहा कि, 'हमारे शाश्वत सभ्यतागत मूल्यों से प्रेरित होकर और नवाचार, आत्मनिर्भरता और एकता से संचालित होकर, आइए हम सब मिलकर भारत की सुरक्षा, समृद्धि और वैश्विक स्थिति को मजबूत करने के लिए काम करें.'

ये भी पढ़ें: Happy New Year 2026 Wishes LIVE: भारत में भी हुआ नए साल का आगाज, अपने परिवार और प्रियजनों को ऐसे दें शुभकामनाएं

PM modi happy new year new year wishes
Advertisment